‘Stress Free, Happy Living’ Programs in SDM Office and Police Station in Balotra

Balotra(Rajasthan): The Brahma Kumaris of Balotra in Barmer District of Rajasthan,  held a program on ‘Stress Free Living’, at the SDM Office and Balotra Police Station. This initiative was taken under the Azadi ka Amrit Mahotsav Project of Brahma Kumaris.

BK Dr. Reena from Jaipur,  while addressing the gathering,  said that today there is a scarcity of good thoughts and positive thinking in the society.  Because of which,  negativity reigns supreme in people’s lives and stress increases.  For getting rid of negativity and stress, we need to recognize and eliminate the negative tendencies within us. We should attempt to understand the subtle causes of anger and its effects on our health.  We need to develop the discrimination of using our energies wisely.

BK Sitaram Meena,  Former IAS,  said that we need to develop our inherent power to increase our capabilities and self respect.  To get rid of the increasing stress and worry, we should attempt to recognize,  understand and regulate these with tangible small changes in our lives.

BK Harish, Headquarters Coordinator of Administrative Wing of RERF from Mount Abu,  invited everyone to visit Mount Abu,  the International headquarters of the Brahma Kumaris. He presented Godly gifts to Naresh Soni, SDM Balotra and Praveen Ratru, Tehsildar Balotra.

BK Uma, Incharge of Brahma Kumaris in Balotra,  talked about the significance of Rajyoga and urged everyone to adopt it in their lives.  She thanked everyone for participating in this initiative.

BK Asmita coordinated this program.

In a separate program held at the Balotra PoliceStation,  the theme was ‘Happy Life‘. BK Dr. Reena, talked about the power of thoughts. Thoughts develop intellect. All human creation is a product of thoughts. The quality of thoughts increases with spiritual knowledge,  so does our discrimination.  Pure thoughts based on true knowledge,  are the basis of happy living.  Rajyoga helps us achieve this. It keeps us stable in disturbing situations.

BK Sitaram Meena, Former IAS,  said that spiritual knowledge can keep our lives happy.

Om Prakash,  Incharge of Balotra Police Station,  thanked everyone for this initiative. BK Pinky offered a song dedicated to the Divine.

News in Hindi:

*एस.डी.एम. ऑफिस में तनाव मुक्त जीवन के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ।*

*शुभ संकल्पों रूपी विचारों को अपने जीवन में धारण करके ही हम तनावमुक्त जीवन बना सकते हैं – बी. के. डॉ रीना*

*बालोतरा*: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा एस.डी.एम. ऑफिस बालोतरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भोपाल से पधारी हुई *राजयोगिनी बीके डॉक्टर रीना दीदी जी* ने कहा कि आज समाज में शुभ संकल्पों रूपी विचारों की कमी हो गई है।जिसके कारण मनुष्य के अंदर नकारात्मकता की अधिकता हो गई है। जिसके कारण आज हमारे जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा है। तनाव मुक्त जीवन बनाने के लिए हमें अपने अंदर की कमी कमजोरियों को चेक करके उसको दूर भगाने की आवश्यकता है। क्रोध अथवा गुस्से के विभिन्न सूक्ष्म रूप और उनके कारणों को समझना होगा। स्वास्थ्य पर होने वाले उसके प्रभाव को जानना और अपनी ऊर्जा को किस तरह से इस्तेमाल करे, इसकी समझ विकसित करना बहुत जरूरी है।

*बी.के. सीताराम मीना जी पूर्व आई ए एस* ने कहा कि अपने आत्म सम्मान और स्वयं की योग्यता को बढ़ाने हेतु आन्तरिक व्यक्तिगत विशेषताओं का पुर्ननिर्माण करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि बदलता हुआ तनाव का स्तर, चिन्ता और परेशानियों को पहचानना, समझना और अपने जीवनशैली में कुछ छोटे-छोटे परिवर्तन लाकर आसान तरीकों से उन्हें व्यवस्थित करना । किसी भी बात में तनाव नहीं लेना चाहिए।

माउंट आबू से पधारे प्रशासक सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक *राजयोगी बी.के. हरीश भाई जी* ने सभी को माउंट आबू पधारने का निमंत्रण देते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी। भाई साहब ने बालोतरा *एस. डी .एम . भ्राता श्री नरेश सोनी जी* एवं *बालोतरा तहसीलदार भ्राता श्री प्रवीण रतनु जी* को ईश्वरीय सोगात भेंट की।

बालोतरा सेवाकेन्द्र प्रभारी *बी.के. उमा बहन जी* ने राजयोग का महत्व बताते हुए जीवन में राजयोग को अपनाने का आह्वान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया ।

*ब्रह्माकुमारी अस्मिता बहन जी* ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया ।

*बालोतरा थाने में खुशहाल जीवन पर आधारित कार्यक्रम संपन्न।*

*संकल्पों की क्वालिटी ही कर्मों की क्वालिटी निर्धारित करता है – बी. के. डॉ रीना*

————

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा बालोतरा थाने में खुशहाल जीवन पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल से पधारी हुई *राजयोगिनी बीके डॉक्टर रीना दीदी जी* ने कहा कि हमारे कर्म संकल्प के आधार पर होते है। मनुष्य के पास सबसे शक्तिशाली साधन है सोचने की शक्ति। विचार ही हमारी चेतना का निर्माण करते हैं एवं सोच को प्रभावित करते हैं। हमें यह समझना आवश्यक है की संकल्प कितने महत्वपूर्ण हैं। इस संसार की हरेक मानव रचना संकल्पशक्ति के द्वारा ही निर्मित है। संकल्प ही हमारे संसार की रचना करते हैं। सकल्पों की क्वालिटी बढ़ती है ज्ञान से। हरेक मनुष्य अपने ज्ञान अनुसार ही संकल्प की रचना करता है। ज्ञान ,विवेक को जागृत करता है। ज्ञानहीन व्यक्ति संकल्प भी अज्ञानता में उत्पन्न करता है।
कर्म हम पर अपना अच्छा व बुरा प्रभाव डालते हैं। यह फिर हमारी सोच को प्रभावित करता है। इसलिए सत्य ज्ञान के आधार पर शुद्ध संकल्प ही हमारे खुशहाल जीवन का आधार है। राजयोग मैडिटेशन हमें संकल्पों को श्रेष्ठ बनाने एवं श्रेष्ठ कर्म करने में सहायक होते हैं। यह हमें विपरीत एवं हलचल वाली परिस्थितियों में भी अचल – अडोल रखता है।

*बी.के. सीताराम मीना जी पूर्व आई ए एस* ने कहा कि आध्यात्मिकता को अपने जीवन में उतारने से ही हमारा जीवन खुशहाल बन सकता है। वह कर्म जो पवित्र नीयत से किया जाए, जिससे सर्वप्रथम स्वयं लाभान्वित हों और अन्य भी लाभान्वित हों , और जो विश्व में शान्ति, सुख प्रेम फैला सके एवं जिससे परमात्मा भी प्रसन्न हो, वह निश्चित ही श्रेष्ठ कर्म होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित *थाना प्रभारी श्री ओम प्रकाश भाई जी* ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

*ब्रह्माकुमारी पिंकी बहन* ने परमात्मा की याद में एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया।

Subscribe Newsletter