Stress and Anger Management for School Students

Jhojhu Kalan ( Haryana ): In order to assist students in coping with stress and anxiety issues, the Brahma Kumaris organized a seminar on “Stress and Anger Management” at the D.S.M. Public School in the village of Asawari, Haryana.

The seminar was addressed by BK Urmila, who was the chief guest of this event and the motivational speaker from the Brahma Kumaris, Mount Abu. BK Vasudha, In-Charge of the Kadma service center, also graced the event.

In the interactive session, while addressing about the real values in life, BK Urmila shared some tips to reduce the increasing stress in daily life. She shared that we need to introspect through meditation to explore our unlimited potential and realize that we are the most beautiful creation of God. She also guided students to keep their focus intact and not let themselves get distracted, which will ultimately help them to reach their goals.

During her inspirations, she said, “The real purpose of education is to develop moral values and to live a balanced life.”

News in Hindi:

तनाव रहित व संयमित तरीके से जीना ही जीवन का सार हैः उर्मिला

झोझूकलां| गांव असावरी के डीएसएम पब्लिक स्कूल में बच्चों में बढ़ते तनाव एवं क्रोध पर नियंत्रण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माऊंट आबू से मुख्य अतिथि बहन उर्मिला तथा झोझू एवं कादमा शाखा के प्रभारी बहन वसुधा ने शिरकत की। बहन उर्मिला ने बच्चों को जीवन के वास्तविक मूल्यों से अवगत कराते हुए समझाया कि हम किस प्रकार बढ़ते तनाव को कम कर सकते हैं तथा अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने आप को पहचानने की जरूरत है तथा अपने अंदर झांककर यह देखें हम ईश्वर की सबसे सुंदर रचना हैं तथा हम सर्वगुण संपन्न हैं। हम अपने आप को सद्मार्ग पर रखें तथा अपने आप को विचलित न होने दें, एक दिन हम अवश्य अपनी मंजिल पा सकते हैं। उन्होंने बच्चो को प्ररेणा देते हुए बताया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य जीवन में मानवीय मल्यों का विकास एवं संतुलित जीवन जीना है।

 

 

Subscribe Newsletter