State Cabinet Minister of UP praises Brahma Kumaris for Selfless services

Bajardiha, Varanasi ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Bajardiha in Varanasi held a program to celebrate the festival of Mahashivratri.  Anil Rajbhar, Cabinet Minister Backward Class Welfare and Disabled,  Government of Uttar Pradesh was the Chief Guest on this occasion.  BK Saroj, Incharge of Brahma Kumaris in Bajardiha and BK O. N. Upadhyay, Senior Social Worker,  were also present.

Anil Rajbhar, Cabinet Minister and Chief Guest,  while addressing the audience said that he is fortunate to be present in the house of God on this auspicious occasion.  He prayed for the happiness,  peace and prosperity of society.  The selfless services being done by the Brahma Kumaris are an example in front of the world.

BK Saroj,  Incharge of Brahma Kumaris center in Shriramnagar, Bajardiha,  said that Mahashivratri festival is a reminder of the birth of Supreme Soul on earth. She hoped that everyone finds the strength to let go of their negative tendencies and experience the power of the Supreme Soul. This would be the real celebration of Mahashivratri.

BK O. N.  Upadhyay, Senior Social Worker, congratulated and welcomed the guests and audience on this occasion.  BK Chanda welcomed the guests with flower garlands.  The flag of the Supreme Soul was also unfurled at the end of this program. Many members of the BJP, social workers, businessmen and prominent citizens, also attended the event.

News in Hindi:

भगवान की श्रद्धा का हुआ नये स्वरूप में दर्शन – अनिल राजभर

महाशिवरात्रि पर किया सामाजिक समरसता, शान्ति एवं समृद्धि की कामना बुराईयों एवं दुर्गुणों का आजीवन व्रत लेकर मनायें सच्ची शिवरात्रि – ब्र.कु. सरोज दीदी

बजरडीहा, श्रीरामनगर कालोनी, वाराणसी । मेरा परम सौभाग्य है कि मैं आज भगवान के घर में भगवत् श्रद्धा के नये स्वरूप का दर्शन कर रहा हूँ। मुझे बहुत ही खुशी है कि शिवरात्रि के पावन पर्व पर मैं ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के बीच उपस्थित हुआ। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ से कामना करता हूँ कि समाज में समरसता एवं सुख, शान्ति, समृद्धि की अभिवृद्धि हो। उक्त बातें प्रदेश के माननीय मन्त्री अनिल राजभर ने व्यक्त किया । वे बृहस्पतिवार को ब्रह्माकुमारी संस्था के श्रीराम नगर कालोनी स्थित शाखा पर महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्था की निःस्वार्थ मानवीय सेवाएं विश्व के लिए अनुकरणीय है। बजरडीहा के श्रीरामनगर कालोनी स्थित शाखा की संचालिका ब्र.कु. सरोज दीदी ने कहा कि महाशिवरात्रि परमात्मा शिव के अवतरण दिवस की यादगार है । हम कामना करते हैं कि आज के दिन सभी श्रद्धालुजन अपने अंदर व्याप्त मानसिक बुराईयों, विकृतियों एवं व्यसनों का सदा सर्वदा के लिए त्याग कर सच्ची शिवरात्रि का आजीवन व्रत रखेगें । क्योंकि इन्हीं बुराईयों के आजीवन त्याग से ही परमात्मा शिव प्रसन्न होते हैं और मानव का जीवन दिव्य एवं सुखदाई बनता है। कार्यकम में वरिष्ठ समाजसेवी ब्र.कु. ओ.एन. उपाध्याय ने उपस्थित जन समुदाय को अपनी शुभकामनायें देते हुए आगन्तुकों का हार्दिक स्वागत किया। संस्था की सह-शाखा प्रभारी ब्र.कु. चन्दा बहन ने पुष्प माला प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकम के अन्त में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी आदि के हाथों परमात्मा शिव का ध्वज फहराया गया। उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदाधिकारीयों के साथ समाजसेवी, व्यापारी एवं प्रबुद्धजनों के साथ संस्था की ओर से एस.पी.सिंह, पी.एन. पाण्डेय, श्याम भाई, इरशाद, राजकुमार, महेन्द्र, लगन, पंचदेव आदि भाईयों उपस्थिति रही।

Subscribe Newsletter