Spiritual Program by Brahma Kumaris Panipat

Panipat ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Panipat held ’85th Trimurti Shiv Jayanti’ Celebrations for Mahashivaratri.  Held at Dadi Chandramani Universal Peace Auditorium at Gyan Mansarovar Premises in Panipat,  tributes to Dadi Hridayamohini, Former Head of Brahma Kumaris,  were also given at this program.  Dr. Ragini, Vishwa Sundari, CMO, Medical College,  Kanpur, was the Chief Guest on this occasion.

Dr. Ragini, Beauty Queen and CMO, said that real beauty is in being Soul Conscious.  She was taught this by the Brahma Kumaris.  Members of the Brahma Kumaris have such happy faces. BK Vijay from Karnal offered devotional music for the audience.

BK Bharat Bhushan, Director of Gyan Mansarovar, Panipat, expressed his views as the Chief Speaker.  He said that God is Truth. We must make our mind honest and pure. This would be the real celebration of Mahashivratri.

BK Bindu, Incharge of Brahma Kumaris in New Prakash Nagar, Panipat, explained the Spiritual significance of Mahashivratri. BK Sarla, Circle Incharge Panipat, guided everyone in experiencing Rajayoga Meditation. Tributes were offered to Dadi Hridayamohini, Former Head of the Brahma Kumaris. The flag of the Supreme Soul was unfurled at the end of this program.  BK Jyoti coordinated the stage.

News in Hindi:

85th त्रिमूर्ति शिव जयंती” अवसर पर  एक विशेष  आध्यत्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  यह कार्यक्रम ज्ञान मानसरोवर परिसर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस आडोटोरियम में आयोजित  किया गया। इस  शिव जयंती कार्यक्रम में लगभग 500 भाई  बहनों  ने भाग लिया।

इस  कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में विश्व सुंदरी (2019 -20)  डॉ. रागिनी,  चीफ मेडिकल ऑफ़िसर, मेडिकल, कॉलेज  खानपुर कलां  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं अपने कर कमलो से दीप प्रज्ज्वलित  करके  इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। डॉ. रागिनी ने अपनी विचार वक्त  करते हुए कहा की सच्ची  सुन्दरता तो आत्मा की है। जो की मैंने ब्रह्माकुमारीज़ में आकर सीखा ।  इस ब्रह्माकुमारीज़ में जो भी भाई बहनें को देखती हुँ तो हरेक का चेहरा कितना ख़ुशनुमाः है।  सच्ची सुंदरता तो यह है। में तो सिर्फ नाम की सुंदरी हूँ।  विजय भाई, करनाल ने भी अपने आध्यत्मिक संगीत के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

भ्राता भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर, पानीपत,  जी ने  मुख्य वक्ता के रूप में  वक्तव्य देते  हुए कहा  की  शिव परमात्मा  को सच्चाई पसंद है इसलिए ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ कहा जाता है हमें अपने मन को सच्चा एवं पवित्र बनाना है यही हमारा इस शिवरात्रि पर शिव  के प्रति सच्चा समर्पण है तभी वह भोलानाथ हम पर प्रसन्न होगा।

बी.के. बिंदु बहन, प्रभारी,न्यू प्रकाश नगर, पानीपत  ने शिवरात्रि का आध्यत्मिक रहस्य सुनाया। बी.के. रानी बहन, प्रभारी, सुखदेव नगर, पानीपत  ने भी अपनी शुभकामनाएं  दी। राजयोगिनी बी.के. सरला दीदी,सर्कल इंचार्ज, पानीपत  ने अपने आशीर्वचन दिये और राजयोग का अभ्यास कराया । सभी मंचासीन ने हमारी परम आदरणीय दादी गुलजार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंत में अभी ने मिल कर शिव का ध्वज फहराया। बी.के. ज्योति बहन  ने मंच का कुशल संचालन किया।

Subscribe Newsletter