Spiritual get-together in Jabalpur on World Family Day

Jabalpur( Madhya Pradesh): On the occasion of World Family Day, the Brahma Kumaris of Shiv Smriti Bhawan Bhanwartal, held a spiritual discussion. The speakers of the day agreed that feelings of brotherhood and family values make a society prosperous.  But having genuine feelings of family towards everyone is possible only through spirituality.  This whole world is one family, this is a dominant spiritual value of ancient Bharat.

BK Bhavna, Incharge of Brahma Kumaris in Jabalpur,  said that ‘Vasudhaiva Kutumbakam’, this whole world is one family, justifies the meaning of this word called ‘family’. Brahma Kumaris are working in many countries all over the world with feelings of family and common brotherhood.  Spiritual power makes this possible.

Vinod Goutia, Head of Madhya Pradesh tourism department,  said that for Indians, family needs no discussion,  it is the way of our life. Initiatives like these can empower the family in today’s times when families are breaking.

Dr. S. K. Pandey, Surgeon,  said that developing good values will empower the institution of family.

Pankaj Swami, said that during the Coronavirus Pandemic, everyone went back to their families,  which proves its strength and security.

Rajesh Gupta, CA, said that we can ensure unity in the family through spirituality.

Sanjeev Chaudhary,  Journalist,  appealed to everyone to have atleast one meal together with their families.

Abhay Jain, Industrialist, shared how the whole world seems like family since he started walking on the spiritual path.

BK Varsha held a Rajyoga session.

News in Hindi:

्व परिवार दिवस पर संगोष्ठी: सबने कहा परिवार के बिना सब अधूरा

जबलपुर। किसी भी समाज, देश या सदस्यों के समूह को परिवार का भाव ही सम्रद्ध कर सकता है। लेकिन, ये भाव व्यवहार में आना तभी संभव है जब हम आध्यात्म से जुड़ें। बिना आध्यात्मिक शक्ति के परिवार-भाव स्वयं में और समाज-राष्ट में लाना संभव नहीं है। विश्व एक परिवार है, ये नारा यदि भारत का है, तो इसके पीछे वह आध्यात्मिक भाव है, जिसमें सार्वभौमिकता छिपी हुई है। ये बात विश्व परिवार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथि वक्ताओं ने कही। अंतर्राष्टीय विश्व परिवार दिवस पर ब्रम्हाकुमारीस शिव स्मृति भवन भंवरताल के सभागार में ये संगोष्ठी आयोजित की गई थी। दीप प्रज्वलन से प्रारंभ संगोष्ठी में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए केंद्र प्रभारी भावना बहन ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के भाव की मन में उपज ही परिवार शब्द की सार्थकता को सिद्ध कर देती है। ब्रम्हाकुमारी दुनिया के अनगिनत देशों में परिवार भाव से रह रही है, तो इसके पीछे आध्यात्मिक शक्ति ही है। मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने कहा परिवार भारत के लिए चर्चा या दिवस का विषय नहीं है, ये हमारी जीवन शैली में शामिल है। आज परिवार बिखर रहे हैं, ऐसे आयोजन परिवार को सक्तक बना सकते हैं। सर्जन डॉ एस के पांडे ने कहा कि सदगुणों के विकास से परिवार नाम की संस्था मजबूत होगी। वक्ता पंकज स्वामी ने कहा कि कोरोना से पीड़ित हर व्यक्ति का अपने परिवार के पास ही आना ये बताता है कि परिवार शब्द में कितनी सुरक्षा और आत्मीयता निहित है। सीए राजेश गुप्ता ने कहा कि आध्यात्म से हम परिवार में एकता का सूत्रपात कर सकते हैं। पत्रकार संजीव चौधरी ने अपील की, कि सभी लोग घर में एक बार एक साथ भोजन अवश्य करें। उद्योगपति अभय जैन ने कहा कि जब से आध्यात्मिक जीवन अपनाया है, तब से पूरा संसार एक परिवार नजर आता है। बीके वर्षा द्वारा कराई गई राजयोग अनुभूति से सभी आध्यात्म में खो गए। आश्रम की ओर से सभी का पारिवारिक स्वागत किया गया।

Subscribe Newsletter