Spiritual Get Together For Businessmen By Brahma Kumaris Khilchipur

Khilchipur( Madhya Pradesh): The Business and Industry Wing of RERF,  in collaboration with Brahma Kumaris of Khilchipur in Rajgarh district of Madhya Pradesh,  held a spiritual get together of traders in the area. This program was held at the famous Hanuman Temple at Khandi Bawdi area. It was held under the Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore Project of Brahma Kumaris. The businessman in the area participated enthusiastically in the program.

Om Gupta, Head of Traders Union of the area, Rakesh Pancholi, Mahendra Gupta, Prakash Chaudhary,  Radhe Shyam Gupta, Himanshu Gupta, Bhanwar Lal Singhi, Suresh Gupta and Brajmohan Gupta, along with many others from the traders community were present on this occasion and shared their thoughts with the audience.

BK Madhu, Incharge of Brahma Kumaris in Rajgarh,  addressed the gathering. She explained the spiritual meaning of the word Self Reliant or Atmanirbhar.  She said this is the best way to build a spiritual foundation of our lives and make it a success.

Prateek and Jiwan Group enacted a wonderful play on this occasion and gave a dance performance as well. BK Surekha coordinated the stage. BK Neelam welcomed the guests. Anil Gupta gave introduction of the Organization to the audience.  Dr. Mastana gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

खिलचीपुर. ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत संस्था के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा खिलचीपुर के व्यापारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं ब्रह्मा भोजन का आयोजन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री वीर हनुमान मंदिर खांडी बावड़ी पर आयोजित किया गया, जिसमें खिलचीपुर के व्यापारी बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर ब्रह्मभोज का लाभ उठाया। कार्यक्रम में नगर के व्यापारी संघ के अध्यक्ष ओम गुप्ता , राकेश पंचोली , महेंद्र गुप्ता , प्रकाश चौधरी, राधेश्याम गुप्ता , हिमांशु गुप्ता, भंवर लाल सिंघी, सुरेश गुप्ता, बृजमोहन गुप्ता सहित उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजगढ़ जिले की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने आत्मनिर्भर का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर अर्थात आत्मा पर निर्भर, अर्थात उसी आधार पर हम अपना जीवन जीए और सफल बनाएं। कार्यक्रम के दौरान प्रतीक एंड जीवन ग्रुप ने बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति दी। ईश्वर मालाकार एवं गोवर्धन व्यास ने ये दुनिया है काला बाजार के पैसा बोलता है पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी। मंच संचालन सुरेखा दीदी ने स्वागत भाषण प्रेम मालाकार ने अतिथियों का स्वागत ब्रह्मा कुमारी नीलम बहन ने संस्था का परिचय अनिल गुप्ता ने एवं आभार डॉ मस्ताना ने माना।

Subscribe Newsletter