Spiritual Exhibition on World No Tobacco Day in Ludhiana

Ludhiana ( Punjab ): A spiritual exhibition was organized by Brahma Kumaris at Shimlapuri Center in Ludhiana. In this exhibition, the purpose of Brahma Kumaris and how this organization is working to take society in the right direction, was explained. Knowledge of life mysteries given by God and the positive effects of meditation were explained. Dignitaries and local people benefited from this exhibition.
BK Neelam informed the people about the ill effects of tobacco and other such intoxicants on the occasion of Anti-Tobacco Day and advised them to lead a life filled with God’s love.
Ludhiana Sub Zone Incharge BK Saraswati blessed all the participants to lead a tobacco-free life.
News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा तम्बाकू विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में लगाई गई रूहानी प्रदर्शनी

ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा लुधियाना स्थित शिमलापुरी केंद्र में एक रूहानी प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में ब्रह्माकुमारी संस्था का उद्देश्य और कैसे ये संस्था समाज को सही दिशा दिखाने की और कार्य कर रही है, उसके बारे में समझाया गया। परमात्मा द्वारा समझाये जीवन रहस्यों का ज्ञान और मैडिटेशन के सकारात्मक प्रभावों से अवगत करवाया। गणमान्य व्यक्तियों एवं स्थानीय लोगों ने इस प्रदर्शनी से लाभ लिया। बी.के. नीलम दीदी ने एन्टी-तम्बाकू दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को तम्बाकू और अन्य ऐसे नशों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और परमात्म नशे में जीवन बिताने की सलाह दी। लुधियाना सब जोन इंचार्ज बी.के. सरस्वती दीदी ने सभी प्रतिभागियों को परमात्म स्नेह का आशीर्वाद दिया।

Subscribe Newsletter