Spiritual Exhibition by Brahma Kumaris, Mohali

Mohali ( Punjab ): The Kharar Branch of Brahma Kumaris Mohali held a ShivDarshan Spiritual Exhibition at Sunny Enclave Park with great fanfare. The venue was tastefully decorated with slogans, banners and flags. The entry was kept free of cost and open to people of all ages, castes and religions. The exhibition shared the message of a value-based life and character building with Rajayoga meditation that helps to control the senses.

With the help of attractive pictures, people were given the knowledge about the soul, identity of the Supreme Soul, the truth about eighty-four births of man, and the wheel of time, etc.

BK Poonam, head of the local center of the Brahma Kumaris, said that Rajayoga is the medium that has the power to usher in the Golden Age.  A balance between the spiritual and the material is essential for the progress of this world.

News in Hindi:

मोहाली, ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से आध्यात्मिक प्रदर्शनी :

मोहाली (पंजाब) : मोहाली के ब्रह्माकुमारीज़ की खरार शाखा की तरफ से शिवदर्शन आध्यात्मिक प्रदर्शनी का एक विशाल मेले की साथ आयोजन सनी एन्क्लेव पार्क में किया गया। उस स्थान को स्लोगन्स, बैनर्स और झंडो से सजाया गया। इस मेले में सभी जाती धर्म के तथा किसी भी आयु के लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश था। इस प्रदर्शनी से लोगों को राजयोग के अभ्यास से इन्द्रियजीत बन मूल्यनिष्ठ, चरित्रवान जीवन कैसे बनाये इसका सन्देश दिया गया।

बहुत ही आकर्षक चित्रों के आधार से लोगों को आत्मा, परमात्मा, मनुष्यों के ८४ जन्म और सृष्टिचक्र आदि के बारे मे ज्ञान दिया गया।

बहुत ही आकर्षक चित्रों के आधार से लोगों को आत्मा, परमात्मा, मनुष्यों के ८४ जन्म और सृष्टि चक्र आदि के बारे मे ज्ञान दिया गया।

ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. पूनम ने अपने वक्तव्य में कहा, राजयोग यह एक माध्यम है जिसके द्वारा हम स्वर्णिम युग में जाने की शक्ति प्राप्त कर सकते है। आध्यात्मिकता और भौतिकता का संतुलन रखने से ही हम इस दुनिया में प्रगति कर सकते है ।

 

Subscribe Newsletter