Social services done by Brahma Kumaris are appreciable

Rawatbhata ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of RPS Colony Old F5, in Rawatbhata in the Chhitorgarh district, inaugurated a program called ‘Lighting of the lamp‘. This initiative was held under the ‘Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris, by the Social Service Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation.  A new service center in the RPS Colony was also inaugurated on this occasion.

Under this initiative,  yearlong projects have been planned in the region with different aim and objectives.  Under the ‘Waste of the Best’ Project,  children living in low-income or impoverished areas will be given training to become self-reliant. This will include value education,  awareness about self-reliance, opportunities of employment, Rajayoga for concentration, mental and physical cleanliness, development of inner power, environmental awareness, and ways to make organic manure.

BK Shanta from Ajmer welcomed everyone on this auspicious occasion and said that if we wish to make our life supreme, we need to pay attention to our deeds. Doing good deeds inspires others to do the same, and keep us positive as well.

K. V. Tale, General Manager of Heavy Water Plant, expressed his good wishes for this initiative and said that social services done by Brahma Kumaris are very useful and appreciable.

Vandana Sharma, Social Worker,  appreciated the services of Brahma Kumaris and assured her full cooperation in this or any future projects.

BK Virendra from Mount Abu apprised the audience about the activities of the social service Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation.

BK Harish talked about environmental protection and shared various projects of conservation in the Rawatbhata region.

BK Ankita coordinated the stage and thanked the Sub-Divisional Magistrate (SDM) and Member of the Legislative Assembly (MLA) of the area for cooperation in the opening of this new center, although they could not attend due to prior engagements.

BK Shivani shared the vision for ‘Waste of the Best’. A flag-raising ceremony was also held at the end of this program.  BK Anju sang a song dedicated to the Supreme Soul.  There was also a beautiful cake-cutting ceremony.

News in Hindi:

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान एवं मानवता के संरक्षक कार्यक्रम के अंतर्गत  ब्रह्मा कुमारीज समाज सेवा प्रभाग द्वारा रावतभाटा  आरपीएस कॉलोनी ओल्ड f5 मैं लाइटिंग ऑफ द लैंप ( दीप से दीप जलाओ प्रोजेक्ट)का किया भव्य शुभारंभ

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर अभियान का आगाज किया गया इस अभियान के अंतर्गत समाज सेवा प्रभाग ब्रह्मा कुमारी द्वारा पूरे वर्ष विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष  सलम बस्ती के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए वेस्ट ऑफ द बेस्ट से नए अवसर प्रदान किए जाएंगे इस प्रोजेक्ट के विभिन्न विषयों को लेकर जैसे एकाग्रता के लिए राजयोग, मानसिक व शारीरिक स्वच्छता ,आंतरिक शक्ति का विकास, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, नैतिक मूल्यों का निर्माण, आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता, ऑर्गेनिक खाद बनाने की विधि, वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधि बच्चों को सिखाई जाएगी जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके इसी के साथ आरपीएस कॉलोनी में ब्रह्माकुमारीज के नए सेंटर का शुभारंभ भी किया गया जिसमें अजमेर संभाग से पधारी हुई आदरणीय राजयोगिनी शांता दीदी उपस्थित रहे दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं दी कि जीवन को श्रेष्ठ बनाना है तो हमें अपने कर्मों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा हम अच्छे कर्म करेंगे तो दूसरों को भी अच्छे कर्म करना सिखा सकेंगे दूसरों के लिए भी हम सेवा भाव रखें लेकिन यह तभी संभव होगा जब हमारे विचारों में सकारात्मकता होगी तत्पश्चात हैवी वाटर प्लांट जीएम के .वी ताले जी ने अमृत महोत्सव अभियान द्वारा की जाने वाली रावतभाटा क्षेत्र में सेवाएं को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि ब्रह्मा कुमारी द्वारा किए जाने वाले समाज के प्रति कार्य मानव  जीवन के लिए बहुत उपयोगी है स्लम बस्ती बच्चों के लिए ब्रह्मा कुमारी द्वारा की जाने प्रोजेक्ट सराहनीय है समाजसेवी वंदना शर्मा जी ने भी ब्रह्मा कुमारी द्वारा की जाने वाले प्रोग्रामों की बहुत ही सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी भी हमारी सेवा की जरूरत पड़े तो हम देने के लिए तैयार हैं माउंट आबू से पधारे हुए वीरेंद्र भाई जी ने समाज सेवा प्रभाग द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया व संस्था का परिचय दिया बीके हरीश भाई जी ने पर्यावरण को कैसे बचाया जाए उसके बारे में जानकारी दी और रावतभाटा क्षेत्र के लिए बहुत अच्छी-अच्छी योजनाओं के बारे में उन्होंने अपने विचार रखे और बताया  कि किस तरीके से पर्यावरण कि हम रक्षा कर सकते हैं हम हमारे जीवन में पेड़ पौधों की रक्षा करें और उनका पालन पोषण करेंगे तो वह हमें जीवनदान देंगे बीके अंकिता दीदी रावतभाटा केंद्र संचालिका ने मंच का संचालन किया और उन्होंने बताया कि भले ही हमारे बीच में आदरणीय एसडीएम साहब एवं विधायक साहब किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्हीं के सहयोग से आरपीएस कॉलोनी में ब्रह्माकुमारी सेंटर खोलने में उनका बहुत अच्छा सहयोग मिला और हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी वह हमें इसी प्रकार सहयोग करते रहेंगे बी के शिवानी बहन ने वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधि बताई किस तरीके से बच्चे आत्मनिर्भर बन सकते हैं और छोटी-छोटी चीजों से भी सही तरीके से इस्तेमाल करके आजीविका कमा सकते हैं और कार्यक्रम के अंत में  झंडारोहण एवं दीप प्रज्वलन किया कैलाश भाई जी आर ए पी पी 78 ने सभी का धन्यवाद किया कमल भाई जी हैवी वाटर प्लांट उन्होंने शब्दों के द्वारा सभी का स्वागत किया बीके अंजू बहन ने परमात्मा स्मृति का गीत सुना कर सबका मन मोह लिया बच्चों ने मेरा भारत महान गीत पर डांस किया तथा  राजयोग सेवा केंद्र के उद्घाटन पर केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी .

Subscribe Newsletter