Silver Jubilee Celebration by Brahma Kumaris Bhojubir and Prayer for world peace with Ukraine

Bhojuveer ( Uttar Pradesh ): The Silver Jubilee Celebrations  and Shivratri festival of the Bhojuveer branch of Brahma Kumaris were celebrated with great enthusiasm. In the program organized, on the completion of 25 years of the establishment of Bhojuveer Brahmakumaris Center, the regional director of the institution, BK Sister Surender along with BK Sister Surendra, many dignitaries attended and gave good wishes.

The beginning of the Silver Jubilee Festival organized in the Sarasoli branch of the organization was very spectacular. Local center incharge, BK Vandana, organized the program in which Director of Eastern Uttar Pradesh and West Nepal of the organisation, Rajyogini B.K. Surendra , along with giving her best wishes, congratulated the devotees on Shivratri. She said that we have to be always ready to elevate human life from spiritual and moral level through sacrifice, penance and service. In the program, Mrs. Divya Vishal Singh, Director, Swami Atulanand Residential School, Holapur, while giving her best wishes said that it is a matter of pride for us that Brahma Kumaris organization is setting an example of unique services to humanity all over the world.

The regional manager of the institution, Rajyogi B.K.Deependra appreciated the glorious services of Bhojuveer branch, center incharge BK Vandana & other members.

Specially in the program, Rajyogi B.K. Mohan, B.K. Pankaj from Delhi with Brijmohan Agrawal, sisters in charge of various centers located in Varanasi, B.K. Mohini, B.K. Saroj, B.K. Anjali, B.K. Durga, B.K. Geeta etc. also gave their good wishes.

Guests were welcomed by Bhojuveer branch in-charge Rajyogini B.K Vandana and vote of thanks by Mrs.Sister Poonam Singh.

The program began with the lighting of the lamp and special prayers were offered for global peace and stability in Ukraine.

News in Hindi:

भोजूवीर वाराणसी । ब्रह्माकुमारी संस्था के भोजूवीर स्थित शाखा का रजत जयन्ती एवम् शिवरात्री महोत्सव हर्षोल्लास पुर्वक मनाया गया । भोजूवीर शाखा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था की छेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी के साथ अनेक विशिष्टजनों ने शिरकत कर शुभ-कामनायें दी ।

संस्था के सरसौली स्थित शाखा में आयोजित रजत जयंती महोत्सव का आगाज बहुत ही शानदार रहा । स्थानीय संचालिका ब्र.कु. वंदना दीदी के आयोजन में संचालित कार्यक्रम में संस्था के पुर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम नेपाल की निर्देशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने अपनी शुभ-कामनायें देने के साथ श्रद्धालुओं को शिवरात्री की बधाईयां दी । दीदी ने कहा कि हमें त्याग  तपस्या और सेवा द्वारा मानव का जीवन आध्यात्मिक और नैतिक स्तर से उंचा उठाने में सदैव तत्पर रहना होगा ।

कार्यक्रम में स्वामी अतुलानंद रेजिडेंशियल स्कूल होलापुर की डायरेक्टर श्रीमती दिव्या विशाल सिंह ने अपनी शुभ-कामनायें देते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि ब्रह्माकुमारी संस्था पुरे विश्व में मानवता के अनोखी सेवाओं की मिशाल कायम कर रही है ।

संस्था के छेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र ने भोजुवीर शाखा की गौरवमयी सेवाओं वर्णन करते हुए संस्था प्रभारी ब्र.कु. वंदना दीदी एवम् सदस्यों को बधाई दी ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. मोहन  ब्र.कु. पंकज के साथ दिल्ली से बृजमोहन अग्रवाल के साथ वाराणसी स्थित विभिन्न शाखाओं की प्रभारी बहनें ब्र.कु. मोहिनी  ब्र.कु. सरोज  ब्र.कु. अंजली  ब्र.कु. दुर्गा  ब्र.कु. गीता आदि ने भी अपनी शुभकामनायें दी उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं ने ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी का अभिनंदन किया तो कु. श्रेया ज्योति रिया दिछ्या  स्नेहा  यशी  आराध्या  आयुशी श्रृद्धि ने दिव्य भजनों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में अनोखी छटा बिखेरी । अतिथियों का स्वागत भोजुवीर शाखा प्रभारी राजयोगिनी ब्र.कु. वंदना दीदी के साथ ब्र.कु. मीरा  सीमा ने तो धन्यवाद ज्ञापन ब्र.कु.बहन पूनम सिंह ने किया ।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में युक्रेन के साथ वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए विशेष प्रार्थना किया गया ।

 

Subscribe Newsletter