‘Shiv Vardan’ BK Center Inaugurated

Inauguration of new ‘Shiv Vardan Bhawan’ by former minister Vasudev Devnani and Mayor Dharmendra Gehlot

Ajmer (Rajasthan): The new Brahma Kumaris center ‘Shiv Vardan Bhawan’, literally meaning Blessing of Supreme, was inaugurated by former minister Vasudev Devnani and Mayor of municipal corporation Dharmendra Gehlot admist ceremonies and frolic. Rajyogini BK Shanta, Head of the local Brahma Kumaris center in Dwaraka Nagar, Ajmer, BK Bharat and BK Bhanu from Mount Abu were present on the occasion. The ceremonies started with the symbolic lamp lighting.

Mr. Devnani speaking on the occasion said that the building has been aptly named as it would indeed prove to be a blessing for the seekers of peace.

Mr. Gehlot said that the practice of Rajayoga meditation can now be disseminated freely from here to give mental solace to the general population.

BK Shanta, while felicitating the guests, said that purity, peace and happiness are the innate qualities of Brahma Kumaris. Anyone who comes here will go back enriched with these qualities. The spiritual path is the only solution to the moral deprivation in the society today.

BK Bharat pointed out that real happiness and joy can only be experienced through meditation. The occasion was used to extend an open invitation to everyone who wished to learn Rajayoga Meditation.

———————————————————————————————————————

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नए शिव वरदान भवन का कलश पूजन एवं गृहप्रवेश रविवार को पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी व नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत व उनकी पत्नी हेमा एवं राजयोगिनी शांता दीदीजी, आबूरोड शांतिवन से पधारे राजयोगी भरत भाई बी के भानु भाई,मोहन भाई बद्री भाई ग्रीष्मा बेन बी के रूपा, व बी के कमलेश के पावन हस्तो द्वारा दीप प्रज्वलन  कर हुआ । इस अवसर पर मंत्री देवनानी ने कहा कि इस भवन से शांति के इच्छुक लोगों के लिए वरदान साबित होगा, महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी द्वारा नवनिर्मित  भवन राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मानसिक शांति प्रधान करेगा ।  इस मौके पर क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी शांता बहन ने मंत्री व मेयर को ईश्वरीय सौगात मोमेंटो भेट किया तथा कहा की पवित्रता हमारा निजी गुण है जो भी शिव वरदान भवन में आएगा वह यहां से निजी गुण का शांति व सुख का वरदान लेकर जाएगा, आध्यात्मिकता द्वारा ही सर्व समस्याओं का समाधान होता है आध्यात्मिकता द्वारा ही संस्कार परिवर्तन होता है। माउंट आबू से आए चीफ इंजीनियर भरत भाई ने कहा कि यहां मेडिटेशन द्वारा ही सर्व को सुख शांति का अनुभव होगा तथा जीवन में श्रेष्ठता आएगी जीवन खुशहाल बनेगा। इस अवसर पर रुपा बहन ने कार्यकम का संचालन किया तथा कहा कि  सबको यहां कर मेडिटेशन सीखने का आह्वान किया एवं भाव भरे शब्दों से सबका स्वागत किया तथा राजयोग सीखने लाभ लेने का  अनुरोध किया बी के वासु भाई ने सभी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया बी के इंदिरा बहन ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया । इस अवसर पर सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन और अजमेर संभाग की सभी टिचर्स बहने और भाई बहने भी मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter