Seminar with Doctors on World Cancer Day by Brahma Kumaris Morena

Morena ( Madhya Pradesh ): On the occasion of World Cancer Day, a seminar with doctors was organized by Brahma Kumaris Morena.  BK Tara welcomed the doctors onto the stage with sandalwood tilak and flowers.

The program began with lighting the lamp and two minutes of meditation.

Dr. Vivek Rathi (Physician) informed about the chances of having cancer and how cancer can be avoided.

Dr. Sanjay Sharma (Dental Surgeon) explained in a very simple way that people have information about cancer, but they do not have information that appeals to the general public to be aware of cancer growing in the mouth.

Dr. Ritu Rathi (Gynecologist) also gave information about breast cancer and uterine cancer in women and how they can be avoided, and also shared about the early symptoms of cancer.

Dr. R. C. Bandel (Surgeon) explained why World Cancer Day is celebrated, and Cancer Awareness Day is celebrated in our country on 7th November.

Morena center director BK Rekha requested to follow the information given by all the above doctors and said that having sattvic (pure vegetarian) food and cleanliness is also necessary in the prevention of cancer.

News in Hindi:

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हॉल में एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम चिकित्सकों को मंचासीन किया गया एवं बीके तारा बहन जी द्वारा चंदन टीका और पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया |
तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में 2 मिनट का मेडिटेशन किया गया |
सर्वप्रथम डॉ विवेक राठी (फिजीशियन) द्वारा सभा में उपस्थित भाइयों बहनों में लोगों को कैंसर होने की संभावना के बारे में तथा कैंसर से किस प्रकार बचा जा सकता है  इस प्रकार उन्होंने जानकारी दी | इसी दौरान डॉ संजय शर्मा डेंटल (सर्जन) ने बड़े ही सहज तरीके से समझाया लोगों  को कैंसर के बारे में जानकारी तो है लेकिन आभास नहीं है आभास कराया जाने की जनसाधारण को अपील की मुख में पनपते हुए कैंसर के बारे में जानकारी दी | मंचासीन डॉ श्रीमती रितु राठी स्त्री रोग विशेषज्ञ ने भी महिलाओं में होने वाले  स्तन कैंसर तथा गर्भाशय  कैंसर के बारे में जानकारी दी तथा उनको कैसे बचा जा सकता है अथवा प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया सभी बहनों से अपील की गर्भाशय म कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध हो चुकी है उद्बबोधनों  कि इसी श्रंखला में डॉक्टर आर. सी .बांदेल (सर्जन) द्वारा बताया की  विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाते हैं इस पर प्रकाश डाला यहां तक कि अपने देश में 7 नवंबर को कैंसर जागरूकता दिवस भी मनाया जाता है अंत में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केंद्र संचालिका बी.के. रेखा बहन जी द्वारा उपरोक्त सभी चिकित्सकों द्वारा दी गई समझाईसो का पालन करने हेतु निवेदन किया और बताया कि सात्विक भोजन एवं स्वच्छता रखना भी कैंसर के बचाव में आवश्यक है प्रोग्राम के समापन में सभी अतिथियों को सौगात दी गई कार्यक्रम का संचालन एवं मेडिटेशन बी.के.रितिका बहन द्वारा किया गया !

 

Subscribe Newsletter