Seminar For Youth By Brahma Kumaris Morena

Morena ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris hosted a seminar on the occasion of National Youth Day. The seminar was inaugurated by the Chief Guest Yogesh Pal Gupta, District President of Bharatiya Janata party. Appealing all youth in his address, he told that the youth should determine their goal to accomplish a job.
In this direction Dr. R C Bandel, former C.M.H.O citing examples from history such as Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev and Swami Vivekananda and highlighted the activities done by such Patriots. Dr Bandel added that the youth should take inspiration from them and ought to take interest in setting their goals aimed  at social and human welfare activities.
Later inspiring  the youth participants, Rajyogini BK Rekha advised not to nurture any negative thoughts before doing an action. Swami Vivekananda always remained an ideal for youth.
Speaking to youth Dr. Vivek Rathi told that today’s youth have lost themselves in negative thoughts so they should regulate their thoughts and activities with positive thoughts.
A young student Nancy Agarwal shared her views. According to her, due to negative thoughts a black/dark aura forms around us which creates further cycle of waste thoughts among  the youth.
Rajyogini BK Ritika successfully coordinated the programme which concluded after giving Godly gift to the Chief Guest.
News in Hindi:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक युवाओं की संगोष्ठी का आयोजन किया गया | तथा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन महानुभावों का  चंदन टीका लगाकर एवं पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया|  तत्पश्चात मुख्य अतिथि   द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया| मुख्य अतिथि भ्राता योगेशपाल गुप्ता जी जो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी युवा साथियों से अपील करते हुए बताया कि युवाओं को किसी भी कार्य को सफल पूर्वक करने में लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए |इसी क्रम में डॉक्टर आर.सी. बांदेल पूर्व सी.एम.एच.ओ.द्वारा युवाओं को  ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए जैसे कि भगत सिंह जी, राजगुरु, सुखदेव एवं स्वामी विवेकानंद आदि के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया | युवाओं को ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर मानव कल्याण एवं सामाजिक कार्यों में लक्ष्य निर्धारित कर रुचि लेना चाहिए
तत्पश्चात बीके रेखा बहन जी द्वारा भी उपस्थित युवा समुदाय को प्रेरित किया तथा कार्य करने के पहले किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार मन में नहीं आने चाहिए |स्वामी विवेकानंद जी हमेशा युवाओं के लिए आदर्श रहे हैं इसी कार्यक्रम में सभा में उपस्थित डॉ.विवेक राठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का युवा नकारात्मक विचारों मैं भटक गया है   उनको अपने विचारों को एवं क्रियाकलापों में सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए एक युवा छात्रा नैंसी अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए उनके अनुसार  नकारात्मक सोच से हमारे चारों तरफ एक ब्लैक औरा बनता है जिससे कि युवाओं को व्यर्थ के विचार मन में आते हैं| बी के रितिका बहन द्वारा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया गया| अंत में मुख्य अतिथि को सौगात भेंट की गई!

Subscribe Newsletter