“Save Hasdev Forests” Rally in Tikrapara

Bilaspur Tikrapara ( Chhattisgarh ): In the forests of Hasdev wilderness near Katghora, trees are cut precipitately, which is responsible for reducing the water level. If this continues in the future, it can create serious water problems for the region. In the opposition of deforestation and to bring awareness among the people “Save Hasdev” rally was arranged and Brahma Kumaris were invited for the same. BK Manju participated in the campaign as  part of “Green the earth- clean the mind” project along with BK brothers and sisters of Tikrapara and Rajkishore nagar.

News in Hindi:

 बिलासपुर टिकरापारा : कटघोरा के निकट स्थित हसदेव अरण्य के वनों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। इससे शहर का जल स्तर कम होता जा रहा है और यह सिलसिला चलता रहा तो आनेवाले समय में पूरे छ.ग. में पानी के लिए हाहाकार मच जायेगा। हसदेव के जंगल को कटने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान ‘हसदेव बचाओ’ के अंतर्गत बिलासपुर के गांधी चौक से लेकर नेहरू चौक तक मानव श्रृंखला बनाने के लिए उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ को भी आमंत्रित किया। जिसमें ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने संस्था के ग्रीन द अर्थ- क्लीन द माइंड प्रोजेक्ट के अंतर्गत टिकरापारा व राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र की ब्रह्माकुमारी बहनों व संस्था से जुड़े हुए सदस्यों को शामिल कर अभियान को संपन्न किया।

 

Subscribe Newsletter