“Save Daughter, Empower Her” Program by Brahma Kumaris Kadma

Kadma ( Haryana ): BK Urmila, Editor of Gyanamrit Patrika while addressing on the topic in the program “Save Daughter, Empower Her” organized in the Rambas branch of Brahma Kumaris, said Daughters are the lamp of the world, today the need is to make daughters endowed with divine qualities and powers. She said that we are very happy that today daughters are taking part in every field and moving ahead, with confidence and determination and fearlessness.  If the daughter recognizes her inner power, she can make any impossible task possible.

In the program, 16 daughters and their mothers born in the Rambas village were felicitated.  The program was inaugurated by District Women and Child Development Officer Geeta Saharan, BK Urmila, BK Vasudha, Dr. Misbah, Former Sarpanch Dariav Singh, Ram Kumar, and Amir Singh Lamba, et al. by lighting the lamp.

Geeta Saharan said that even today discrimination between son and daughter is prevalent in the society and it can end only when we  imbibe spiritual values in life. She said that there is a unique example in the whole world that the administration of Brahma Kumaris is in the hands of mothers, sisters, and daughters and is a matter of pride for  us.

Dr. Misbah, Medical Officer of the Kadma Primary Health Center, special guest in the program, said that even today ghastly incidents like feticide is happening in the society, which is a matter of concern, so there is a  great need to provide book education to daughters and women along with practical and spiritual education.

On this occasion, BK Vasudha said that today daughters are not less than sons, daughters are full of qualities like kindness, compassion, tolerance, simplicity etc.  She said that with the concentration of mind, our thinking also moves towards positivity.  Along with this, she cautioned the daughters and said that spirituality is such a protective shield by which we can protect ourselves.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा):बेटियां घर का श्रृंगार जहान का दीपक होती है आज आवश्यकता बेटियों को दिव्य गुण और शक्तियों को संपन्न बनाने की है  यह उद्गार आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण “बेटी बचाओ सशक्त बनाओ” विषय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की  रामबास शाखा में आयोजित  संबोधित करते हुए माउंट आबू राजस्थान से पधारी ज्ञानामृत पत्रिका के संपादिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आज हर क्षेत्र में बेटियां हिस्सा लेकर आगे बढ़ रही है लेकिन आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प और निर्भीकता के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।  उन्होंने कहा की बेटी अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचान ले तो वह कोई भी असंभव काम को संभव कर सकती है।

कार्यक्रम में गत वर्ष रामबास गांव में जन्मी 16 बेटियों व उनकी माताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गीता साहरण, ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी, वसुधा बहन, डॉ मिस्बाह,पूर्व सरपंच  दरियाव सिंह, रामकुमार, अमीर सिंह लांबा आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गीता साहरण ने कहा कि आज भी बेटा बेटी में भेदभाव समाज में व्याप्त है और यह तभी खत्म हो सकता है जब हम आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण करेंगे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की पूरे विश्व भर में अनोखा उदाहरण है की ब्रह्माकुमारी संस्था की कमान माताओं बहनों बेटियों के हाथ में है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि  ब्रह्माकुमारी बहनों की त्याग, तपस्या और सेवा अवश्य ही समाज में बेटा बेटी का भेदभाव समाप्त कर बेटियों को सशक्त बनाने का काम करेंगे।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कादमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ मिस्बाह ने कहा कि आज भी समाज में भ्रूण हत्या जैसी घिनौनी घटना घट रही है जो चिंता का विषय है इसलिए आज आवश्यकता बेटियों व महिलाओं को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक व आध्यात्मिक शिक्षा को जीवन में धारण करने की है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस मौके पर स्थानीय क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं है बेटियों में दया, करुणा, सहनशीलता, सरलता आदि गुण कूट-कूट के भरे हुए होते हैं। उन्होंने कहा कि मन की एकाग्रता के साथ हमारी सोच भी सकारात्मकता की ओर चलती है । इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को आगाह करते हुए कहा कि अध्यात्म ही एक ऐसा सुरक्षा कवच है जिससे हम अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं। इसलिए अपने सब स्कूली पढ़ाई के साथ-साथ आध्यात्मिक पढाई को जीवन में अवश्य धारण करना चाहिए। तभी हम अपने घर परिवार व समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

Subscribe Newsletter