Sadabad Brahma Kumaris Celebrate Navratri Festival

Sadabad(Uttar Pradesh): On the occasion of Navratri Festival, the Brahma Kumaris of Sadabad in Hathras District of Uttar Pradesh,  displayed the nine live forms of the goddesses in a tableau at the Shiv Shakti Bhawan. Mr. Sunil Gautam, Leader of BJP, Mr. Ramu Shukla, Social Worker and BK Bhavna performed the worship of these goddesses.

BK Bhavna, Incharge of Brahma Kumaris in Sadabad said that the Navratri festival is a symbol of purity.  We must ensure that our thoughts are pure in addition to our physical purity.  This will ensure better family relationships as well.  Every individual has latent Divine qualities which need to be enlivened. We have been told since childhood to summon Divine help to face negative energies.  Today, the world is in the grip of corruption, breakup of strong family ties, cruelty on women and many such negativities.  Hence, we must bring forth these divine qualities within us to defeat all such negative tendencies.

Mr. Sunil Gautam, Vice President of BJP in the district,  said that he felt fulfilled after seeing the live forms of these goddesses.  He pledged to ensure the honor and respect of every woman always.

Mr. Ram Shukla, Social Worker,  said that nobody goes away empty handed after meeting these goddesses, as all their wishes are fulfilled.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सादाबाद , ”शिव शक्ति भवन” पर दुर्गा नवमी के उपलक्ष्य में  चैतन्य देवीयों के  झाँकी दर्शन की धूम रही ।
सभी भक्तजन देवी माँ के अनेक रूपो माँ दुर्गा , माँ सरस्वती , माँ लक्ष्मी , माँ संतोषी , माँ वैष्णवी , माँ काली आदि  आदि के दर्शनों  से वातावरण भक्तिमय हो गया ।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील गौतम जी , समाजसेवी रामू शुक्ला जी , बी.के.भावना बहनजी आदि सभी ने स्नेह पूर्वक  दैवियौ की दीपक जलाकर आराधना व  आरती की  ।
इस अवसर पर सादाबाद प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहनजी ने कहा नवरात्रि पर्व पवित्रता का प्रतीक है । मान्यता है कि इन नौ दिनों में रखे जाने वाले व्रत हमारी आत्मा की शुद्धता और पवित्रता के लिए होते हैं । इसके साथ – साथ हमें अपने मन के विचारों की शुद्धि पर भी ध्यान देना चाहिए । तभी हम बेहतर बन पाएंगे और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत कर पाएंगे । हर आत्मा के अंदर में दैवीय शक्तियां हैं , जिन्हें सिर्फ जागृत करने की जरूरत है । हम बचपन से यही सीखते आए कि जब – जब नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ेगा , तब उसपर विजय प्राप्त करने के लिए दैवीय शक्तियों का आह्वान किया जाएगा । आज पूरे विश्व में भी भ्रष्टाचार , अत्याचार , परिवारों का टूटना और बहनों के साथ जो कुछ हो रहा है , उससे निगेटिविटी चरम पर है। जब भी बुरी शक्तियां होंगी तो उनपर विजय प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली ताकतों की आवश्यकता होगी । इसके लिए हमें अपने अंदर शक्तियों का आह्वान करना होगा । इसके लिए हमें इस त्यौहार के आध्यात्मिक रहस्यों को समझना होगा । मान लीजिए किसी चित्रकार को क्रोध के ऊपर विजय प्राप्त करते हुए एक चित्र बनाना है तो वह पहले एक निगेटिव चित्र बनाएगा और दूसरी तरफ एक पवित्र शक्ति का चित्र बनाएगा जो उसके ऊपर विजय प्राप्त करेगी । तो निगेटिविटी का एक चिह्न होगा और शुद्धता व पॉजीटिवीटी का भी । लेकिन हम उसके महत्व को भूल गए । हमने देवी के हाथ में तलवार , गदा , त्रिशूल दिखाया , फिर देवी के हाथ में शंख और कमल के फूल भी दिखाए । ये कुछ साधन थे जिनसे पवित्र शक्ति ने असुरों पर विजय प्राप्त की ।
जिला उपाध्यक्ष भाजपा  सुनील.  गौतम जी ने कहा कि दैवी माँ के अनेक रूपो के दर्शन कर हम धन्य धन्य हो गए । इस पावन अवसर पर आज हम सभी मिलकर प्रतिज्ञा करते है कि हम सभी माताओं बहनों का सम्मान करेंगे और करवाएंगे ।
समाजसेवी रामू शुक्ला जी ने कहा माँ के दरबार में कोई भी खाली हाथ नही जाता। झोली भरपूर हो जाती है ।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बबिता बहन,किरन बहन ,  रामेन्द्र  राजपूत, हीरा लालअग्रवाल , राधा बहन , कमलेश बहन पूजा बहन , कमलेश बहन , रागिनी बहन आदि  सभी चैतन्य दैवियौ के दर्शन कर अपने आपको धन्य किया ।

Subscribe Newsletter