Rajyoga can eliminate demon of terror and violence : Yoga Day in Mohali

Brahma Kumaris celebrated International Yoga Day with much fanfare in Mohali

Rajyoga can eliminate demon of terror and violence – Brahma Kumari Premlata

Raja Yoga makes  body and mind healthy : Brahma Kumari Rama

Mohali ( Punjab ): International Yoga Day was celebrated with great reverence, enthusiasm and impressive performance at Brahma Kumaris Complex, Sukh Shanti Bhavan Phase 7 here today as part of the campaign from Azadi ka Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore by the International  Organization of Brahma Kumaris.  A large number of devotees and  public participated in it. The program started at 5 in the morning with the divine memory and went on till 7.30 which included physical exercises (yogasana) along with Raja Yoga  discourses and practice . Program was presided over by Brahma Kumari Premlata, Incharge of Raj Yoga centers Mohali-Ropar Circle. Brahma Kumari Dr. Rama was the keynote speaker and B.K. Meena  guided the physical exercises( Yogasan.) 11 Rajayoga experts were also on the stage.

On this occasion, Brahma Kumari Premlata said that Raja Yoga is the oldest method of yoga in India, which is also mentioned in the Gita. This enhances the character of human beings and builds an efficient personality.  Raja Yoga can eliminate the demon of terror, violence and corruption spread  all over the globe  as it provides realization power to the human beings of ones mistakes and inspires to adopt human values like kindness, affection, peace, sympathy, tolerance, goodwill and brotherhood. . She further said that Raja Yoga enhances the morale of human beings, it brings patience and restraint which is the basis of self-transformation and world transformation, therefore everyone should learn this yoga. Rajyoga is a means to establish harmony in all communities.

On this occasion Brahma Kumari Dr. Rama ,  Incharge Raja Yoga Centre Ropar, said that remembering any person, thing and place is also yoga, but communion of soul and God is Raja Yoga. Raja Yoga makes both body and mind healthy. It teaches man the art of living . With this yoga, a person becomes aware of his real relationship and gets the power and technique to make sweet relations with others, so it can be used to unite the whole humanity.  She further said that by this yoga, mind can be made calm, positive, divine, pure and with auspicious feeling. Presently Raja Yoga is being taught  by the Supreme Soul, Shiva through Brahma, which  need  to be  adopted by all.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज़ ने मोहाली में  बहुत धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राजयोग दिला सकता है आतंक व हिंसा से मुक्ति – ब्रह्माकुमारी प्रेमलता

तन व मन दोनों को स्वस्थ बनाता है – राजयोग: ब्रह्माकुमारी रमा

मोहाली, 21 जून: ब्रह्माकुमारीज़ की अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अंतर्गत आज यहां सुख शांति भवन फेज़ 7 के ब्रह्माकुमारीज़ कम्पलैक्स में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बहुत श्रद्वा, उत्साह व प्रभावशाली ढंग से मनाया  गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं व जनता ने भाग लिया । परमात्म स्मृति से यह कार्यक्रम प्रातः 5 बजे प्रारम्भ हुआ और 7.30 बजे तक चला जिसमें शारीरिक व्यायाम के साथ राजयोग अभ्यास व  राजयोग प्रवचन भी शामिल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने की । ब्रह्माकुमारी  डा. रमा बहन जी मुख्य वक्ता थी तथा बी.के. मीना बहन जी ने शारीरिक व्यायाम [ योगासन [  का संचालन किया । मंच पर 11 राजयोग विशेषज्ञाओं ने सामूहिक योगाभ्यास भी कराया ।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने कहा कि भारत में योग की प्राचीनतम विधि राजयोग है जिसका उल्लेख गीता में भी है । इससे मानव के चरित्र का उत्थान व कुशल व्यक्तित्व का निर्माण होता है । इसी राजयोग से  विश्व में फैले आतंक, हिंसा व भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सकती है क्योंकि इससे मानव को अपनी गल्तियों का आंतरिक अहसास होता है तथा मानवीय गुण जैसे दया, स्नेह, शांति, सहानुभूति, सहनशीलता, सद्भावना  व भाईचारे को अपनाने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने आगे कहा कि राजयोग मानव के मनोबल को बढ़ाता है, इससे धैर्य और संयम आता है तथा यही  स्व-परिवर्तन व विश्व परिवर्तन का आधार  है इसलिए सभी को यह योग सीखना चाहिए । यह योग सभी समुदायों में सामंजस्य स्थापित करने का साधन है ।

राजयोग केंद्र रोपड़ की संचालिका ब्रह्माकुमारी डा. रमा बहन जी ने इस अवसर पर कहा कि किसी व्यक्ति, वस्तु व स्थान को याद करना भी योग है किंतु आत्मा व परमात्मा के मिलन का नाम राजयोग है । राजयोग तन व मन दोनो  को स्वस्थ बनाता है । राजयोग मानव को जीवन जीने की कला सिखाता है । इस योग से मानव को अपने वास्तविक सबंधों का बोध होता है तथा दूसरों के साथ मध्र सबंध बनाने की शक्ति व युक्ति मिलती है  अतः पूरी मानवता को एक सूत्र में पिरोने के लिए इसे उपयोग किया जा सकता है। । उन्होंने आगे कहा कि इस योग द्वारा मन को शांत, सकारात्मक, दिव्य, पावन व शुभ भावना युक्त बनाया जा सकता है । यही राजयोग वर्तमान समय परमात्मा शिव ब्रह्मा द्वारा सिखा रहे हैं जिसे अपनाने की अत्यंत जरूरत है ।

Subscribe Newsletter