Rajayoga conducted on International Yoga Day in Bikaner

Bikaner ( Rajasthan ): A district-level program was organized by the Bikaner district administration on International Yoga Day on the Public Park premises.  On this occasion, Brahma Kumaris were invited, in which a large number of people practiced yoga and gave the message of health.

During the program, Inspector General of Police Om Prakash, District Collector Bhagwati Prasad Kalal, Superintendent of Police Yogesh Yadav, Chief Executive Officer of Zilla Parishad Nitya K, Additional District Collector (Administration) Om Prakash, Additional District Collector (city) Pankaj Sharma, Additional Director of Ayurveda Department, various personnel including Dr. Narendra Kumar Sharma, representatives of voluntary organizations, and students practiced yoga.  BK Kamal guided every one present to practice Raja Yoga Meditation. Dr. Balveer Sharan Sharma, Deputy Director, Department of Ayurveda, thanked the visitors.  Sanjay Purohit conducted the program.

News in Hindi:

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित*

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार प्रातः पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी  विद्यालय को आमन्त्रित किया गया   जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास करते हुए आरोग्यता का संदेश दिया। स्कूली विद्यार्थियों में भी योग के प्रति उत्सुकता देखने को मिली।

इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगश यादव, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा सहित विभिन्न कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया। योग साधकों ने शिथिलीकरण, योगासन और प्राणायाम के अभ्यास करवाए।  ब्रह्माकुमारीज से पधारी ब्रह्माकुमारी बी.के. कमल बहन ने राजयोग
(
ध्यान) का अभ्यास करवाया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. बलवीर शरण शर्मा ने आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

 

Subscribe Newsletter