“PM Modi Shares A Deep Bond with Brahma Kumaris” : Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw

Brahma Kumaris Join Union Railway Minister for The Inauguration of Sabarmati Daulatpur Express passing through Abu Road.

Abu Road ( Rajasthan ): The Union Railway Minister, Government of India,  Ashwini Vaishnaw, inaugurated Sabarmati Daulatpur Express, by waving a green flag at the Abu Road Railway Station.  This is being seen as a boon for those travelling to and from Himachal Pradesh and Mount Abu.

Ashwini Vaishnaw, Union Railway Minister, while speaking on this occasion said that this is made possible by the efforts of the railways and Brahma Kumaris.  Prime Minister Narendra Modi shares a special deep bond with the Brahma Kumaris Organization.  Mount Abu is known for Brahma Kumaris.  The Brahma Kumaris representatives had met BJP Chief J. P. Nadda and requested for this train. The government is ceaselessly working for the benefit of the people.

Vijay Sharma, General Manager,  said that thousands of people will benefit because of this train. He thanked the staff and workers of the railways as well as Brahma Kumaris. Those travelling to Himachal Pradesh, Haryana, Punjab and Chandigarh,  will be especially benefitted.

Devji Patel, MP Lok Sabha from Jalore, via his video address said that the people are happy with this initiative.  He demanded one more train on this route from the Railway Minister.

BK Mruthyunjaya,  Executive Secretary of Brahma Kumaris,  while expressing his gratitude to all, said that this has been made possible with the efforts of the Prime Minister. People of the Nation should together make supreme efforts.

Jagsiram Koli, MLA Sirohi; Magandaan Chaaran, Municipality President; Naveen Kumar Parshuramka, DRM, DCM Jaiprakash; Ajay Agnihotri, AIN, and many other senior officers were present.  BK Pushpa from Delhi, BK Prakash, BK Somshekhar, BK Nirmal and many others were also present. People were very happy to see the fully decorated train embarking on its new route.

News in Hindi:

दौलतपुर साबरमती एक्सप्रेस को केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रेल मंत्री ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज तथा रेलवे के प्रयास से शुरू हुई ट्रेन, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

आबू रोड निवासियों को रेलवे मंत्रालय ने एक सौगात दी है..केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेन साबरमती दौलतपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आबू रोड रेलवे स्टेशन से रवाना किया..यह ट्रेन प्रतिदिन अहमदाबाद के साबरमती से आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, हरियाणा के रेवाड़ी, चंडीगढ़, पंजाब होते हुए हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर तक पहुंचेगी। इससे माउण्ट आबू, आबू रोड आने वाले तथा हिमाचल प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए एक उपहार के रुप में देखा जा रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज और रेलवे के प्रयास से ही ये संभव हो पाया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गहरा जुड़ाव है। माउंट आबू का परिचय इस संस्था से ही होता है…इसलिए यह ट्रेन चल पायी है। ब्रह्माकुमारीज का प्रतिनिधि मंडल बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मिलने आया था तब इस ट्रेन की डिमांड की गयी थी। जिससे आज यह सब सम्भव हो पाया है। इस ट्रेन के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देता हूॅं। सरकार लोगों के हित में लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक विजय शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन चलने से हजारों लाखों लोगों को फायदा होगा। रेलवे के सभी स्टाफ, कर्मचारियों एवं विशेष तौर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित करता हूॅं कि इनके इस तरह के प्रयास से आम लोगों को लाभ मिल रहा है। जो लोग हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और चण्डीगढ़ जाते है उनके लिए विशेष तौर पर फायदा होगा। कार्यक्रम में जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने वीडियो कान्फ्रेस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास से लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने एक और ट्रेन के विस्तार के लिए रेलमंत्री से आग्रह किया।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने सभी का आभार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। देश के सभी लोगों को मिलकर श्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर आबू रोड रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू रोड पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण, डीआरएम नवीन कुमार परशुरामका, डीसीएम जयप्रकाश, एईएन अजय अग्निहोत्री, वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान दिल्ली की बीके पुष्पा, बीके प्रकाश, बीके सोमशेखर, बीके निर्मल समेत कई और सदस्य भी उपस्थित रहे…आपको बता दें कि ये ट्रेन पहले जयपुर से दौलतपुर जाती थी, लेकिन अब ये रोजाना साबरमती से पंजाब, चंडीगढ़ और पालनपुर होकर दौलतपुर जाएगी।

सजाई गयी थी ट्रेन: दौलतपुर साबरमती एक्सप्रेस को पूरी तरह सजाया गया था। सभी ट्रेन के डिब्बे को रंग बिरंगे गुब्बारे से सजाये गये थे। जिसे देखकर लोग प्रफुल्लित हो गये।

Subscribe Newsletter