Peace March in collaboration with Municipal Corporation Chandigarh

Chandigarh ( Punjab ): The Municipal Corporation (MC) and Brahma Kumaris organized a program and peace march at the Sector 17 Plaza here on Monday to create awareness about cleanliness among citizens. Around 200 shops were covered by the team, which carried placards and banners on peace and cleanliness. Earlier, Mayor Sarabjit Kaur led everyone in taking an oath to contribute to the cleanliness of the surroundings.

As part of the country-wide Swachhta Abhiyan to ensure cleanliness and maintain standards in hygiene, the Brahma Kumaris and the Chandigarh municipal corporation collaborated to create awareness among all, and attain better results.

The two major and most-important organisations came upon a single platform, as both work on the same basic principles. The MC wants to create a better City Beautiful on the outside, so that residents can breathe easy and well.

The Brahma Kumaris intend to achieve the same objective of cleanliness within the minds and soul of the human mind and body. The organisation aims to ensure that it can cleanse humans of all kinds of inner demons and dirt such as ego, anger, worry or irritation, etc.

The program of the day started at 11 am at Sector 17 with a march organized in the plaza. The program was a one-and-a-half hour peace march covered by around 500 BKs and 23 Angels of God spreading vibrations of peace and culminated with a program on “Clean India Mission” with the Municipal Corporation. The team carried placards and banners on both peace and cleanliness that resonated well with the shopkeepers and other visitors to the sector.

Mayor Sarabjit Kaur was the chief guest at the function, with other dignitaries such as MC commissioner Anindita Mitra and UT Chief Engineer Narinder Sharma also taking centre-stage. Area councillor Saurabh Joshi and members of the market welfare association of Sector 17 were also present. From the Brahma Kumaris, BK Uttara, BK Anita and BK Kavita were present.

After the peace march, BK Anita led the gathering through a session of meditation.  

Addressing the session, MC commissioner Mitra said, “A highlight of my recent trip of Indore was the way residents and the common man there were participants to their cleanliness effort. Every car there had a small dustbin to ensure no one needed to throw trash out of a moving vehicle. This is something I want implemented here.”

BK Uttara said, “Only if we are at peace and have clean thoughts inside of us, can we ever dream of a pristine and spic and span outside, in our environment. We need to empower ourselves through Shiv Baba and virtuous conduct to bring cleanliness, both within and outside of ourselves.”

Councillor of Sector 17 Saurbah Joshi said, “I thank Brahma Kumaris from the core of my heart. The need for a cleanliness campaign is only because we do not take it as a personal responsibility to ensure cleanliness. We need to ensure that our internal and external environments are always clean.”

Mayor Sarabjit led everyone in taking an oath to contribute to the cleanliness of surroundings. Single-use plastic is not to be used at any cost. Simple habits like carrying a jute bag for purchases of daily needs will work wonders.”

News in Hindi:

आतंरिक और बाहरी स्वच्छता से ही बदलाव संभव,शहर वासियों से सहयोग की अपील|

स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सेक्टर 17 प्लाज़ा में ब्रह्मा कुमारी संस्था और चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| नगर निगम शहर में सफाई और स्वच्छता के लिए प्रयासरत है और वहीं ब्रह्मा कुमारी संस्था की मुख्या शिक्षाएं हैं अपने विकारों को दूर कर मन को स्वच्छ बनाना| इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही दोनों संस्थाओं का साथ मिलकर लोगों को सहयोग के लिए प्रेरित करना था| किसी भी शहर के विकास और उत्थान के लिए आतंरिक और बाहरी स्वच्छता का होना अत्यंत ही आवश्यक है| ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं|

कार्यक्रम की शुरुआत मेंसुबह 11 बजे सेक्टर 17 के प्लाज़ा में करीब 500 ब्रह्म कुमारी भाई बहनों ने श्वेत वस्त्रों में शांति यात्रा निकालीहर दुकान के आगे से गुज़रते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से बैनर्स और पर्चों के ज़रिये शांति और स्वछता का सन्देश दियाबहुत सी बहनों और कुमारियों ने फरिश्तों का रूप धारण कर दुकानों में जाकर शांति सन्देश दियायह पूरी यात्रा करीब 90 मिनट में संपन्न हुई जिसकी शोभा देखते ही बनते थी|

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सरबजीत कौर मुख्य अतिथि थीं और उनके अलावा मंच पर चंडीगढ़ निगम कमिशनर श्रीमती अनिंदिता मित्रा, चीफ इंजीनियर श्री नरिंदर शर्मा, सेक्टर 17 के कॉउन्सलर श्री सौरभ जोशी व मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स उपस्थित थे| ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तरा दीदी, ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी और ब्रह्माकुमारी कविता दीदी भी मंच पर मौजूद रहे|

शांति यात्रा के बाद अनीता दीदीनेउपस्थित जनसमूह को मैडिटेशन करवाई और कुमार अर्जुन ने बहुत ही मधुर स्वर में स्वच्छता एंथम गाया|

कमिशनर अनिंदिता मित्रा जी ने अपने सम्बोधन में अपने अंदर की सफाई के साथ साथ अपने आस पास की सफाई पर ध्यान देने की बात कही| उन्होंने हाल ही में अपने इंदौर के दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा की वहां जो सबसे खास बात उनके देखने में आयी वो थी वहां के निवासिओं की सफाई अभियान में सहभागिता| हर नागरिक चाहे वो दुकानदार हो या खरीददार, उनको अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास साफ़ नज़र आया| हर कार व गाडी में एक छोटा डस्टबिन पाया जो व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी का बहुत ही सुन्दर एहसास दिलाता है| चंडीगढ़ वासियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की| निगम तो अपना काम कर रहा है लेकिन जब तक लोगों की सफाई में रूचि नहीं  होगी, शहर कैसे साफ़ रह पायेगा| ज़िम्मेदारी सबको बराबर ही उठानी पड़ेगी| ब्रह्मा कुमारी संस्था की इस पहल की उन्होंने सराहना की तथा उम्मीद जताई की संस्था की भाई बहन अपने आस पास की लोगों से सफाई रखने की बात ज़रूर सांझा करेंगे|

उत्तरा दीदी ने बाहरी और आतंरिक सफाई को एक दूसरे का पूरक बताया| उन्होंने कहा की शुरुआत खुद से ही करनी पड़ेगी| अगर हमारा मन दूसरों की लिए शुभ भावना रखे है, तभी हम घर की बहार अपने शहर देश और विश्व को स्वच्छ देखने की सपने को साकार कर सकते हैं| शिव बाबा से शक्ति लेकर अपने मन को स्वच्छ बनाते चलें और आतंरिक व बाह्यीय सशक्तता से धीरे धीरे फिर से भारत सोने की चिड़िया बन जायेगा|

कॉउन्सलर श्री सौरभ जोशी ने ब्रह्मा कुमारी संस्था का तहे दिल से उनकी तन से मन से और जन से सेवाओं के लिए शुक्रिया किया| उन्होंने कहा की स्वच्छ भारत अभियान की ज़रुरत ही इसलिए पड़ी क्योंकि अपने आस पास के वातावरण को साफ़ रखने की हम अपनी व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को पूरा नहीं करते| चंडीगढ़ को कभी क्लीन &ग्रीन सिटी कहा जाता था लेकिन जिन शहरों में गन्दगी के ढेर लगे रहते थे, उनमे जागरूकता आयी लेकिन हम अपनी ही अनदेखी के चलते स्वच्छ शहरों की गिनती में पिछड़ते गए| उन्होंने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्था के भाई बहन अध्यात्म के तल पर बहुत स्वच्छ हैं और नगर निगम आपसे यह अपेक्षा रखता है की बाहरी स्वछता पर भी सहयोग दें|

महापौर सरबजीत कौर ने भी शहर के निवासियों से अपने घर आंगन और शहरमेंआस पास सफाई रखने की अपील की और सभी को यह शपथ दिलवाई की अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे| सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न ही करेंगे और दूसरों को भी इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करेंगे| बाज़ार जाते हुए कपडे या जूट का थैला इस्तेमाल करेंगे और अपने शहर को स्वच्छ रखने के लिए पूरा योगदान देंगे|

Subscribe Newsletter