Online Webinar On Teacher’s Day By Brahma Kumaris Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bhinmal, organized an online webinar on Teacher’s Day. The topic of this Webinar was ‘Role of Teachers In The Reconstruction Of The Nation‘.

Dr. Reshma Hegde, speaking on this occasion said that the role of teacher is to make every child emotionally strong and keep them motivated.

Dr. Samay Singh Meena, said that education leads to society’s development.  Teachers should keep themselves up to date by being their own teachers as well.

Dr. Arun Dave said that in the Indian culture, role of the teacher has always been very important.

Dr. R. P. Gupta, in his views said that education is incomplete without spiritual and moral education.

BK Ranju said that we must focus on the positive in everyone and ignore the negativity. This spirit of cooperation will and in nation’s development.

BK Geeta talked about being ever grateful to one’s teachers. Mother is everyone’s first teacher, who teaches to face all the challenges.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल द्वारा 5 सितंबर 2020 को शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था राष्ट्र के पुनः निर्माण में शिक्षकों का योगदान

डॉ रेशमा हेगडे

टीचर का काम है हर बच्चे को इमोशनली स्ट्रांग बनाना टीचर को बच्चों की बुद्धिमत्ता को जानना समझना चाहिए और उनको मोटिवेट करना चाहिए

 डॉ  समय सिंह मीना 

शिक्षा मनुष्य का सर्वांगीण विकास करता है शिक्षक का हर आचरण सीधा समाज पर असर करता है इसलिए शिक्षक को स्वयं अपने आप का शिक्षक बनना पड़ेगा तब इस समाज का उद्धार होगा

 डॉ अरुण जी दवे

 भारत में गुरु का महत्व सर्वाधिक रहा है शिक्षक को अपने प्राचीन पूर्वजों को देखा उसमें खुद को ढाल ना पड़े शिक्षक का क्या धर्म है उसको अपने जीवन में लाना पड़े तब इस राष्ट्र की उन्नति होगी

 डॉ आर पी गुप्ता

 शिक्षक शिक्षा देते हैं इसमें कोई  शक नहीं लेकिन आपकी शिक्षा अधूरी रहेगी जब तक उसमें मूल्य और आध्यात्मिकता को ना जुड़ा हो अगर  अगर शिक्षा में मूल्य और आध्यात्मिकता को जोड़ेंगे तब बच्चे शिक्षा को सहज रीति अपने जीवन में धारण कर सकेंगे

 बीके रंजू बहन

 हमेशा हरे की पॉजिटिविटी को देखें नेगेटिविटी को नजरअंदाज करें यह सहयोग होगा हमारे राष्ट्र निर्माण में .हमेशा  हर एक  के प्रति श्रेष्ठ संकल्प रखें

 बीके गीता बहन

 जीवन में सभी शिक्षकों के प्रति हमेशा ग्रिटीट्यूड का भाव रखें हमारे जीवन में पहली गुरु शिक्षक मां होती है परिस्थिति समय भी हमें शिक्षा देती है चैलेंज इसका भी थैंक्स करें जो हमें जीवन में स्ट्रांग बनाता है

Subscribe Newsletter