Online Program On Navratri Festival By Brahma Kumaris Dhamtari From Oct. 17-26

Dhamtari(Chhatisgarh): The Brahma Kumaris of Dhamtari will hold online programs on the occasion of the festival of Navratri.  The Navratris are the nine nights dedicated to the Divine Feminine.  The theme of these programs will be ‘Home Turned Temple‘. It will be telecast online on YouTube for the benefit of all.

The main focus of this program to be telecast daily will be the method to invoke the eight Divine Powers within with Rajayoga Meditation.  The Brahma Kumaris sisters will teach the way to connect with the Supreme Soul through yoga commentary and experience all powers from within.

News in Hindi:

ब्रह्मकुमारीज़ द्वारा आयोजित नव दिवसीय “घर बने मन्दिर” नवरात्रि महोत्सव

नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन सन्ध्या 6.00 बजे से यू-ट्यूब पर नवरात्रि महोत्सव “घर बने मंदिर” का ऑनलाईन भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें मनोरंजन, ज्ञान एवं अध्यात्म का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 17 अक्टूबर शाम 6.00 बजे से किया जाएगा।
जिसका प्रमुख आकर्षण कोरोनासुर का वध, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम प्रतिदिन विशेष ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा अष्ट शक्तियों का महत्व और योग कमेंट्री द्वारा अष्ट शक्तियों का अपने घरों में आह्वान।

यूट्यूब पर Brahma Kumaris Dhamtari टाईप करते ही आप इस भव्य कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को कार्यक्रम का लिंक चाहिए तो दूरभाष क्रमांक 07722-296033 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

प्रोमो का लिंक नीचे दिया गया है –
नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

Subscribe Newsletter