One-Day Advocates Seminar in Sagar

Nothing can be greater than the knowledge given by Brahma Kumaris.

Sagar ( Madhya Pradesh ): A one-day advocates’ seminar was organized by the Jurist wing of the Brahma Kumaris in Sagar. Renowned advocates of the city participated in it.

Ankleshwar Dubey, president of Sagar Bar Association, the chief guest at the seminar, said that we advocates live in such an environment every day where the mind is full of stress and unnecessary negativity. As the mobile memory gets full, it has to be deleted; in the same way when the mind is full of negativity, the only way to clear it is through meditation which Brahma Kumaris sisters are teaching. I have also practiced Rajyoga Meditation. I believe that nothing can be greater than this knowledge that is being given here. God is one and formless.

He said that I have been in touch with this organization since 1995. I had the opportunity to visit Mount Abu, the International Headquarters of the Brahma Kumaris. The holy land of Mount Abu is heaven on earth. Everyone must visit this holy land once in their life to feel it. There is little to praise of this place.

BK Chhaya said that we all are the children of God. You too are barristers, children of God. Today, the vision of God fell on all of you, that’s why this event is happening. She encouraged everyone’s zeal and enthusiasm to become elevated and to always make the mind beautiful with elevated thoughts.

Throwing light on the above topic, BK Neelam said that the justice of God is the best and most beautiful in the world. We get the teachings of God and the right way to make fair decisions from the knowledge of Bhagwat Gita. Because Gita is the only scripture in which the knowledge given by God Himself is contained. That’s why even in the court oath is taken by keeping hand on Gita.

When both the teachings of God and the streams of law are in harmony, then our role becomes important. There was such a world which was called the world of gold, i.e. Golden India, where everyone was doing great deeds and today again God wants to create such a world and he is also doing the holy duty of creating such a world through Brahma Kumaris. The daily practice of Rajyoga meditation alone liberates us from the sins of our sinful deeds.

BK Sandhya, giving the basis of Rajyoga meditation of self-identity and identification of God, said that we all are not bodies but a conscious power, soul that runs the body. We are all children of God.

BK Krishna from Mount Abu shared about the headquarters, that it is such a holy land where anyone who goes, feels a divine power, and everyone feels very fortunate after reaching such a holy place.

Senior journalist BK Pushpendra introduced the organization and shared about the activities happening in the organization.

BK Lakshmi, conducting the stage, said that as you are a scholar of law, now take further steps to become a scholar of spiritual knowledge by adopting divine knowledge in life. Bar Association secretary Raju Saraf, Major Gajraj Singh, Sanjay Pandey, BK Sita and other senior citizens attended the seminar.

News In Hindi :

मेडिटेशन से डिलीट होगी माइंड की बैड मेमोरी: अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे

ब्रह्माकुमारीज सागर सेवाकेंद्र के न्यायविद प्रभाग द्वारा एक दिवसीय अधिवक्ताओं का सेमिनार आयोजित
– स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्याय विदों की भूमिका विषय पर किया गया आयोजन

सागर। ब्रह्माकुमारीज संस्थान कबसागर सेवाकेंद्र द्वारा रविवार को न्यायविद प्रभाग के तहत एक दिवसीय अधिवक्ताओं का सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें शहर के जाने-माने अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

सेमिनार में मुख्य अतिथि सागर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि  हम अधिवक्तागण रोज ऐसे माहौल में रहते हैं जहां तनाव और व्यर्थ की निगेटिविटी से दिमाग भरा रहता है। जैसे मोबाइल की मेमोरी ज्यादा भर जाती है तो उसको डिलीट करना पड़ता है तो दिमाग और मन जो निगेटिविटी से भरा हुआ है उसे खाली करने का एकमात्र उपाय है मेडिटेशन जो यह ब्रह्माकुमारी बहने सिखा रही हैं। मैंने भी राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया है। मेरा मानना है कि यहां जो ज्ञान दिया जा रहा है, इससे बढ़कर कुछ हो नहीं सकता है। परमात्मा एक हैं और निराकार हैं।

उन्होंने कहा कि मैं 1995 से इस संस्था के संपर्क में रहा हूं। मुझे संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू जाने का मौका मिला।  माउंट आबू की पावन धरा धरती का स्वर्ग है। सभी को जीवन में एक बार इस पवित्र, पावन धरा की महसूसता करने जरूर जाना चाहिए। वहाँ कि जितनी तारीफ की जाए कम है।

सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने कहा कि हम सभी परमात्मा के बच्चे हैं। आप भी भगवान के बैरिस्टर बच्चे हैं। आज परमात्मा की नजर आप सब पर पड़ी तभी इस आयोजन का शुभारंभ हुआ। उन्होंने सभी को श्रेष्ठ बनने और सदा श्रेष्ठ विचारों से मन को सुंदर बनाने के लिए सभी का उमंग उत्साह बढ़ाया।

ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा का न्याय संसार में सर्वश्रेष्ठ और अति सुंदर होता है। परमात्मा की शिक्षाएं और निष्पक्ष रुप से निर्णय करने का सही तरीका हमें भागवत गीता के ज्ञान से मिलता है। क्योंकि गीता ही एकमात्र ऐसा शास्त्र है जिसमें स्वयं परमात्मा के द्वारा दिया गया ज्ञान समाया हुआ है। इसलिए अदालत में भी गीता पर हाथ रखकर शपथ दिलाई जाती है। हम यदि अपनी दिनचर्या में परमात्मा की दी हुई शिक्षाएं को शामिल कर लेते हैं तो वह कदम-कदम पर हमारी मदद करता है, हमारा ध्यान रखता है। परमात्मा की शिक्षाएं और कानून की धाराएं जब दोनों का सामंजस्य होता है, तब हमारी भूमिका अहम होती है। एक दुनिया ऐसी थी जिसे सोने की दुनिया अर्थात स्वर्णिम भारत कहा जाता था जहां सभी श्रेष्ठ कर्म करने वाले थे और आज फिर परमात्मा ऐसी ही दुनिया बनाना चाहते हैं और ब्रम्हाकुमारी बहनों और भाइयों द्वारा वह ऐसी दुनिया बनाने का पावन कर्तव्य भी कर रहे हैं। राजयोग मेडिटेशन का नित्य अभ्यास ही हमें हमारे पाप कर्मों विक्रमो से मुक्ति दिलाता है।

ब्रम्हाकुमारी संध्या बहन ने राजयोग मेडिटेशन का आधार स्वयं की पहचान और स्वयंभू परमात्मा की पहचान देते हुए कहा कि हम सभी शरीर नहीं हैं बल्कि शरीर को चलाने वाली एक चेतन शक्ति आत्मा हैं। परमात्मा की संतान हैं। परमात्मा हम सभी मनुष्य आत्माओं के परमपिता हैं जो एक प्रकाश स्वरूप हैं ज्योति स्वरूप हैं।

माउंट मुख्यालय से आए ब्रह्माकुमार कृष्णा भाई ने मुख्यालय के बारे में बताया कि वह ऐसी पावन भूमि है जहां कोई भी जाए तो उसे एक दिव्य शक्ति का अनुभव होता है उस पावन स्थान पर पहुंचकर हर कोई अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली अनुभव करता है सहज परमात्मा का अनुभव कराने वाला विश्व में एकमात्र स्थान है जिसे हम लोग मधुबन भी कहते हैं। वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्माकुमार पुष्पेंद्र भाई ने संस्था का परिचय दिया तथा संस्था में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।

ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन ने मंच संचालन करते हुए कहा कि जैसे आप कानून के विद्वान हैं वैसे अब परमात्म ज्ञान को जीवन में अपनाकर आत्मिक ज्ञान के विद्वान बनने की और कदम बढ़ाएं। सेमिनार में बार एसोसिएशन के सचिव राजू सराफ, मेजर गजराज सिंह, संजय पांडे, ब्रम्हाकुमारी सीता बहन सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकगण शामिल रहे।

Subscribe Newsletter