“Nurses: A Voice for Leadership” Event in Kanwatia Hospital, Jaipur

Jaipur ( Rajasthan ): 100 nurses where present at the event on “Nurses: A Voice for Leadership” organized by Brahma Kumaris Banipark on the occasion of International Nurses Day at Govt Kanwatia Hospital, Jaipur.

Medical Superintendent. Dr. Rajendra Singh Tanwar, HB Kanwatia Hospital; Mrs. Sunita Sharma , Nursing Superintendent,Kanwatia Hospital were guests for the event.

Expressing gratitude towards the dedication of the nurses, BK Lakshmi, in-charge of Banipark branch of Brahma Kumaris, said that the role of a nurse is like that of a mother. She inspired all the nurses to serve the patients with compassion and selflessness.

Shastri Nagar Center in-charge BK Uma made everyone experience God as Supreme Surgeon, through meditation.

News in Hindi:

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर, ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग की ओर से गुरुवार को शास्त्री नगर स्थित कावटिया अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के समक्ष “नर्सेज़: नेतृत्व के लिए एक आवाज” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर, बनीपार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी दीदी ने नर्सेज़ की समर्पणमयता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि नर्सेज़ की भूमिका मां की तरह होती है। उन्होंने सभी मरीजों की दया करुणा एवं निस्वार्थ भावना से सेवा करने के लिए सभी नर्सेज़ को प्रेरित किया।
शास्त्री नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ने सभी को मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा की सुप्रीम सर्जन के रूप में दिव्य अनुभूति करवाई।

अंत में, अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट श्री राजेंद्र सिंह तंवर ने संबोधित करते हुए नर्सेज की की भूमिका का महत्व बताया एवं ब्रह्माकुमारीज़ की इस पहल की सराहना की।

बीके कुनाल भाई ने बताया कि   आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अस्पताल के मुख्य नर्सिंग स्टाफ को संस्था की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानव सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। लगभग सौ लोगों का नर्सिंग स्टाफ सम्मिलित था।

 

 

Subscribe Newsletter