Nepal Minister For Women, Children And Senior Citizens Inaugurates Spiritual Empowerment Program

Kathmandu( Nepal ): The Brahma Kumaris of Kathmandu,  held the inauguration of the canopy theme of 2022-2023 ‘Year of Spiritual Empowerment For Kindness And Compassion’. A grand program was held at the massive  Bhrakuti Mandap Hall. Uma Regmi, Minister of Women, Children and Senior Citizens of Nepal, was the Chief Guest on this occasion.

Uma Regmi, Chief Guest,  speaking on this occasion,  said that people learn to live a restrained life through the spiritual knowledge given by the Brahma Kumaris.  They get to know how to eat pure food and become Satvik. Brahma Kumaris teach people how to find true happiness in life. This decreases violence and other negative tendencies from the society.  People become civilized  and prosperous through the Brahma Kumaris.  This self transformation leads to world transformation.

BK Sharda, National Coordinator of the Women’s Wing from Ambavadi, Gujarat, said that it is only through spiritual awareness and God consciousness that qualities of compassion,  mutual brotherhood and harmony are developed.  This leads to a peaceful and prosperous society.  She talked about the mission of Brahma Kumaris to spiritually awaken people all over the world.

BK Raj, Head of Brahma Kumaris Nepal Zone, said that only God can show the real path to kindness and compassion.  It is through His guidance that the work of world transformation is being done.

Brahma Kumaris fraternity members who have been associated for 15 years or more with the Organization were felicitated on this occasion.  BK Raj, BK Sharda, BK Kiran, BK Geeta and BK Ravina, were present and expressed their good wishes. Dance and musical performances by Harishankar Chaudhary and Sarita Shahi were also held. About 4000 people attended this ceremony.

News in Hindi:

वर्ष  2022-23  के लिए  Canopy Theme  “दया और करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण वर्ष”  (Year of Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion)    काठमाण्डू के भृकुटी मण्डप विशाल हल मे एक बडे हि भव्य–शानदार समारोह के वीच उद्घाटन किया गया । समारोह की मुख्य अतिथि माननीय महिला, बालबाललिका तथा ज्येष्ठ नागरिक मन्त्री  (Minister for Women, Children & Senior Citizen)  बहन उमा रेग्मी जी ने अपने उद्वोधन में कहा ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान से लोग अपने जीवन की खान–पान रहन–सहन को सात्विक बनाकर अपने ही इन्द्रियों–कर्मन्द्रियों पर जीत पाता है और एक संयमशील जीवन जीता है, अपने जीवन में सुख, शान्ति का अनुभव करता है तथा समाज से हिंसा, हत्या और अन्य पाप कर्म भी समाप्त हो जाते जिससे समाज सभ्य और समृद्ध बन जाता है । ऐसी स्व परिवर्तन हि फिर विश्व परिवर्तन का आधार वन जाता है, उन्होने वताया । मधुवन – अम्वावाडी, गुजरात से पधारी ब्रह्माकुमारी महिला प्रभाग की राष्ट्रिय संयोजिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शारदा ने आध्यात्मिक चेतना, चिन्तन और परमात्म स्मृति से ही व्यक्ति के जीवन दया, करूणा, आपसी स्नेह, सद्भाव और भ्रातृत्व भाव जैसे मूल्यों का विकास होता है जिससे एक शान्त और समृद्ध समाजका निर्माण होता है । मानव अपनी मानसिक कमजोरीयों को समाप्त कर सर्व के प्रति शुभ भावना शुभकामना का पवित्र प्रकम्पन प्रसारण कर सर्वको आध्यात्मिक लाभ कि सशक्तिकरण पहुँचाने कि बात बताते हुए ब्रह्माकुमारीज के विश्वभर के चलरहे आध्यात्मिक जागृति कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।

समारोह की सभाध्यक्ष काठमाण्डू नेपाल जोनकी निर्देशक ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी राज दिदी जी ने परमात्मा ही सभी को सच्ची सच्ची दया और करुणा करने की विधि वताता है वताते हुये मानव के स्वभाव, संस्कार, संकल्पों के  परिवर्तन से विश्व परिवर्तन होनेका कार्य हो रही बात पर प्रकाश डालते हुये परमात्मा पिता के सुख शान्ति के वर्सा का लाभ लेने कि जरूरत पर जोर देकर इसके लिए सभी को आब्हान किया ।

केनोपि थिम के कार्यक्रम के साथ साथ 
15  वर्ष से उपर वाले राजयोगी भाई बहनों का सम्मान समारोह मे राजयोगिनी राज दिदी जी, राजयोगिनी शारदा दिदी जी, ब्रह्माकुमारी किरण बहन जी, रामसिहं भाई, तिलक भाई, किशोर भाई, ब्रह्माकुमारी गीता बहन, रविणा बहन, शुशीला बहन, सृजना बहन, भगवती बहन लगायत ने अपनी अपनी शुभ–भावना और इस अवसरका मुवारक सभीको दी । इस अवसर मे सम्मान पत्रों का भी वाचन किया गयां । समारोह मे बहनों ने कई नृत्य प्रस्तुत किये और संगीतकार हरिशंकर चौधरी और सरिता शाही के टीमद्वारा संगीत भी प्रस्तुत किये गये । समारोह में करीब ४००० भाई बहनो की उपस्थिति रही । 

Subscribe Newsletter