National Girl Child Day Programs by Brahma Kumaris Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ):  In the series of Amrit Mahotsav of Independence, National Girl Child Day (24 January) was organized today at the Government Girls Higher Secondary School and Adarsh Vidya Mandir of Bhinmal.

Judicial magistrate Jitendra ji, Principal Tejaram Bishnoi, Lecturer Manju Goswami and 160 girl students participated on the stage along with BK Geeta at Government Girls Higher Secondary School. BK Geeta, while inspiring the girls to be equipped with inner powers and values ​​of life, along with education, also informed about the activities of the women’s wing of Brahma Kumaris.

Judicial Magistrate Mr. Jitendra informed about the laws related to women and gave the example of the empowerment of the Brahma Kumaris sisters. The Principal welcomed the guests.

In Adarsh Vidya Mandir (Girls Higher Secondary School), Bhinmal, run by Vidya Bharti Group, an inspirational program was organized for 230 girl students under the guidance of Principal Urmila G Khandelwal and BK Geeta. Information about the competitions organized by the Ministry of Culture, Government of India, was also shared with the girls.

An online webinar was also organized by Brahma Kumaris Bhinmal on the topic “Educate Girl Child, Empower Girl Child“.

News in Hindi:

आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में राष्ट्रीय बालिका दिवस ( २४ जनवरी ) निमित्त भीनमाल के राजकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आज बालिका दिवस का कार्यक्रम हुआ।
बी के गीता बहन के साथ मंच पर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भ्राता जितेंद्र जी, प्रिंसिपल भ्राता तेजाराम बिश्नोई, लेक्चरर मंजू गोस्वामी एवम १६० जितनी बालिका छात्राओं ने भाग लिया।
बी के गीता बहन ने बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ अंतरिक शक्तियों एवम जीवन मूल्य से सुसज्जित होने की प्रेरणा देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान के महिला प्रभाग की गतिविधियों को जानकारी भी दी। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जितेंद्र जी ने महिलाओं के संबंधित कानूनों की जानकारी दी। आपने ब्रह्मा कुमारी बहनों के सशक्तिकरण की बातो का उदाहरण बताया। प्रिंसिपल महोदय ने मेहमानो का स्वागत अभिनंदन किया।

विद्या भारती समूह द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ( बालिका हायर सेकंडरी विद्यालय) भीनमाल में भी प्रधानाचार्य उर्मिला जी खंडेलवाल एवम बी के गीता बहन के मार्गदर्शन में २३० छात्राओं के बीच महिला दिवस के निमित्त प्रेरणादाई कार्यक्रम हुआ। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी भी छात्राओं को दी गई।

जूम एवम यूट्यूब पर शाम को ऑनलाइन वेबीनार भी आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता रूप में बी के गीता ने बालिकाओं को आंतरिक शक्ति जगाने हेतु मेडिटेशन की प्रेरणा दी। अन्य वक्ताओं में अर्चना देशमुख ( मुंबई ) ने अनेक सफल महिलाओं की लिस्ट बताते हुए हर एक में निहित उन खूबियों को निखारने की बात कही। अकोला से जुड़ी भारत स्वाभिमान की लीगल सेल की स्टेट को ऑर्डिनेटर सारिका तिवारी जी ने योगासन एवम ध्यान से जुड़ने का आह्वान किया। प्रैक्टिकल बालिकाओं के लिए जरूरी आत्म रक्षा के कुछ आसान कुमारी कुसुम ने दिखाए ।फ्री कंप्यूटर एजुकेशन के प्रणेता अशोक खेतावत ने बेटियो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। कुमारी खुशी ने बेटियो की तरफ से सुंदर स्पीच दी। बी के गीता बहन ने  राजयोगाभ्यास कराया। गायिका सीमा ( प्रयागराज) ने जिनको है बेटियां.. गीत से समा बांधा। बी के गुंजन ( मंडार ) ने भी गीत की प्रस्तुति दी।

Subscribe Newsletter