Nagpur Brahma Kumaris Dedicate Shiv Ganga Bhawan To The Masses On Deepavali

Nagpur( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Nagpur,  held the inauguration ceremony of Shiv Ganga Bhawan, at Indrayani Nagar in Dattawadi, on Diwali. The inauguration was done by Rajyogini BK Rajni, Incharge of Brahma Kumaris in Nagpur.  On this occasion,  Vijay Deshmukh, Head of Wadi Nagar Parishad,  Mr. Pradeep, Senior Police Inspector,  Gajanan Rajmane, DCP Crime Branch, BK Lata from Paratwada, BK Manisha, Sub Incharge of Brahma Kumaris in Nagpur, BK Premlata, Incharge of Brahma Kumaris in Kamthi, BK Lalita, Incharge of Brahma Kumaris in Ramtek, BK Surekha, Incharge of Brahma Kumaris in Sawner, BK Madhuri from Wardha, BK Urmila from Koradi, BK Yadhoda from Kamleshwar, were present on this occasion.

BK Damyanti, Incharge of Wadi service center,  gave the welcome speech.

BK Rajni, in her speech, said that Shiv Ganga Bhawan is the culmination of the desire of BK Pushparani. She wanted Brahma Kumaris to have their own place in Wadi. She expressed her best wishes and said that this place will make many people pure and ignite their lamp of soul consciousness.  She thanked Manohar Thakur and Vaishali Thakur for donating land for this cause. She also thanked all others who offered their services for it.

BK Premlata said that this Bhawan is the fruit of the pious efforts of our senior Dadis. It will give Godly knowledge to all in this area.

DCP Rajmane, while expressing his good wishes,  said that this place is a Godly police station where all crimes are destroyed.  Many Shivgangas live here to make people pure. He congratulated everyone on the occasion of Diwali.

Vijay Deshmukh, Chief of Wadi Nagar Parishad, said that it is a matter of pride for people of Wadi area to have this place here. We should contemplate on the kind of contribution we can make for it. Brahma Kumaris are working here for the past 30 years to teach Rajyoga Meditation to all.

BK Premprakash and Engineer Prakash also expressed their good wishes.  Vote of Thanks was given by BK Sharda, Sub Incharge of Brahma Kumaris in Uradi. BK Neelima from Jaripatka coordinated this program.  BK Avinash from Paraguayan dedicated songs on this occasion.

News in Hindi:

नागपुर वाडी स्थित ब्रह्माकुमारीज का ‘शिवगंगा भवन‘ भवन का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

नागपुर: मानव सेवा में निरंतर प्रयासरत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के दत्तवाडी स्थित इंद्रायणी नगर में शिवगंगा भवन का उद्घाटन नागपुर सेवाकेेंद्र की संचालिका राजयोगिनी बम्हाकुमारी रजनी दीदी जी के हस्ते किया गया। इस अवसर पर वाडी नगर परिषद के मुख्याधिकारी श्रीमान विजय जी देशमुख, वाड़ी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमान प्रदीप जी रायण्णावर, क्राइम बं्रॅंच के डिसीपी श्रीमान गजानन राजमाने जी, परतवाडा से बी.के. लता दीदी जी, नागपुर सेवाकेन्द्र की उपसंचालिका बी.के. मनिषा दीदी, कामठी सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. प्रेमलता दीदी, रामटेक सेवाकेंन्द्र की संचालिका बी.के.  ललिता दीदी जी, सावनेर सेवाकेंन्द्र की संचालिका बी.के. सुरेखा दीदी, वर्धा सेवाकेन्द्र की संचालिका बी.के. माधुरी दीदी, कोराडी सेवाकेंन्द्र की संचालिका बी.के. उर्मिला दीदी जी, कलमेश्वर सेवाकेंन्द्र की संचालिका बी.के. यशोदा दीदी आदि उपस्थित थे।
इस दौरान ध्वजारोहण कर भोलेनाथ के भंडारे का, भगवान भोलानाथ के कमरे का, राजयोग शिक्षा के मुख्य हॉल का विधिवत शुभारंभ किया गया। वाडी सेवाकेन्द्र की संचालिका बीके दमयंती दीदी ने अपने शब्दसुमनो द्वारा सभी का स्वागत किया। रजनी दीदी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि यह भवन दिवंगत राजयोगिनी बी.के. पुष्पारानी दीदी जी के शुभभावना का संसार हैं, उनके संकल्पों को साकार करने के लिए हम सभी भाई बहन निमित्त बने है। दीदी का संकल्प था कि हमारा अपना वाडी में स्वयं का भवन बने। 9 मास के अंदर यह भवन बनकर तैयार हो गया। उन्होने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शिवगंगा भवन सभी आत्माओं को पावन बनाएगा, अनेक आत्माओं का दिपक जगाएंगा। इसके लिए यह भवन सज धज कर ईश्वरीय सेवा में तैयार है। उन्होंने वाडी की जमीन देने के निमित्त बने हुये बी.के. मनोहर भाई ठाकरे तथा बीके वैशाली बहन ठाकरे तथा इस कार्य में अपना योग दान देनेवाले सभी भाई बहनों का दिल से धन्यवाद दिया और दिपावली की बधाईयांॅं दी।
प्रेमलता दीदी ने कहा की नागपुर की दोनो वरीष्ठ दीदी यों ने ईश्वरीय सेवाओंके लिए बहुत मेहनत की यह उनके आशिर्वाद का ही प्रतीफल है। इस भवन से ज्ञानगंगा प्रवाहित होकर और उसमें डुबकी लगाकर सभी आत्माएं पावन बनेगी। डिसीपी राजमाने जी ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त करते हुए कहा कि यह भी रुहानी पुलिस स्टेशन है जहंा सभी अपराध और विकार नष्ट होते है। जन जन को पावन बनने के लिए शिवगंगाएॅं यहा अवतरीत हुई है। उन्होंने भी दिवाली की सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्याधिकारी विजय देशमुख ने कहा कि वाड़ी शहर में ज्ञानगंगा प्रवाहीत होने वाली है। पाच तत्वों की अशुध्दीयों को दूर करने के लिए क्या योगदान हम दे सकते है इसपर मंथन करे। वाड़ी में यह भवन बनना यह गौरव और अभिमान की बात है। वाडी में पीछले तीन दशकों से इस संस्था द्वारा राजयोग की शिक्षा देने का कार्य अविरत चल रहा है। बी.के. राजयोगी प्रेमप्रकाश भाई तथा इंजिनीयर श्री प्रकाश भाई तळोले जी ने भी अपनी शुभकामनाए की। अंत में वाडी सेवाकेन्द्र की उपसंचालिका बी.के. शारदा दीदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन जरीपटका सेवाकेन्द्र की संचालिका बी.के. निलीमा दीदी ने किया परतवाड़ा के अविनाश भाई ने गीत प्रस्तुत किए।

Subscribe Newsletter