MP Rajya Sabha Inaugurates Self-Reliant Farmer Campaign by Brahma Kumaris Mandla

Mandla ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Mandla, in collaboration with the Agriculture and Rural Development Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation (RERF),  inaugurated the Self-Reliant Farmer Campaign.  This campaign is being run in 1,000 different places all over India by the Brahma Kumaris.

Sampatiya Uikey, MP of Rajya Sabha, inaugurated this program as the Chief Guest.  Madhu Ali, Deputy Director of Krishi Mandla; Maya Hirkane, Assistant Director Agriculture; Dr. Vishal Meshram, Senior Scientist and Head; and Dr. Rashmi Bajpai, Principal, were also present on this occasion.  Farmers of the region along with members of the local Brahma Kumaris fraternity also participated in this program.  BK Lakshmi and BK Pooja welcomed the guests with badges, flowers and a ‘Tilak’  symbolic mark on the forehead.  The Welcome speech was given by BK Shiv Kumari from Nainpur. Baby Yashi presented a welcome dance.

BK Neelam from Pune apprised the audience about the activities of Brahma Kumaris and the Agriculture and Rural Development Wing of RERF.  BK Omlata spoke about the aims and objectives of the Self-Reliant Farmer Campaign.  The guests praised this initiative and activities of Brahma Kumaris.

Sampatiya Uikey, MP Rajya Sabha and Chief Guest, congratulated everyone on this initiative.  She urged certain villages to be included in the route chart of this campaign.

BK Mamta in her address spoke in detail about Organic Yogic Farming.  This campaign aims to empower the condition and direction of farmers.  Farmers have a leading role to play in the making of a Golden Bharat.

Baby Mahi from Bichiya presented a beautiful poem and dance performance in the honor of farmers.

Madhu Ali, Deputy Director of Krishi Mandla, explained the difference between organic, natural and chemical-based farming.  She also shed light on the current situation of farmers.

Dr. Vishal Meshram said that this campaign is essential for the farmers and also spoke about the farming techniques.

Chief Guest Sampatiya Uikey felicitated the campaign participants with a ‘Kalash’ or symbolic sacred vessel.  Dr. Vishal Meshram handed flags of the Supreme Soul to them. The inauguration ceremony was held in a very enthusiastic atmosphere with music, dance and songs.

BK Prince coordinated this program.  Godly gifts were given to all.

News in Hindi:

मण्डला :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के “कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग” के द्वारा “आत्मनिर्भर किसान अभियान” जो सम्पूर्ण भारत के 1000 स्थानों से निकाला जा रहा है। उस “आत्मनिर्भर किसान अभियान” का मण्डला में भी 1 मई 2022 को उसका उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजसभा सांसद माननीया बहन सम्पतिया उइके जी के करकमलों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
बहन मधु अली जी उपसंचालक कृषि मंडला , बहन माया हिरकने जी सहायक संचालक कृषि, भ्राता डॉ विशाल मेश्राम जी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख , प्राचार्य डॉ. रश्मि बाजपेई जी सहित सभी ने  दीप प्रज्वलित किया।  इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ साथ किसान भाई बहन और  ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे। बड़े हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन कार्यक्रम हुआ।
ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन और ब्रह्माकुमारी पूजा बहन ने सभी मंच पर उपस्थित अतिथियों का बैज, गुलदस्ते, पट्टे के साथ टोपी पहनाकर तिलक के साथ स्वागत किया।
नैनपुर सेवाकेंद्र से आई हुई ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन ने शव्दों के माध्यम से  सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी यशी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
आत्मनिर्भर किसान अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में पुणे महाराष्ट्र से पहुंची ब्रह्माकुमारी नीलम बहन जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और “कृषि और ग्राम विकास प्रभाग” का परिचय दिया।
अभियान के लक्ष्य एवम उद्देश्यको ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी ने स्पष्ट किया।
सभी अतिथिगण ने अपने वक्तव्य में इस अभियान की बहुत बहुत सराहना की एवं संस्था की प्रशंसा की। यहां के पवित्र वातावरण की अनुभूति के साथ सुख शांति का अनुभव किया।
बहन सम्पतिया उइके जी ने अपने दिव्य उदबोधन पर शुभकामनाएं देते हुए अपने कुछ गांवो में भी अभियान पहुंचने पर सहयोगी बनने के लिए कहा और अभियान का रुट चार्ट भी प्राप्त करना चाहते हैं।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी ने अपने दिव्य उदबोधन में बताया कि यह अभियान क्या है और क्यों निकाला जा रहा है? किसानों की दशा व दिशा सुधारने के लिए आत्मनिर्भर अभियान की विशेषतायें व लक्ष्य को विस्तार से बताते हुए शाश्वत यौगिक खेती पद्धति की जानकारी सभी को दी। सभी को शुभ संकल्प भी कराया। स्वर्णिम भारत बनाने में अहम भूमिका किसानों की है यह भी विस्तार पूर्वक बताया।
बिछिया से आई कुमारी माही ने किसानों के सुंदर गीत पर नित्य कर सबके मन को मोह लिया, सभी मंत्रमुग्ध हुए। कृषि विभाग की उप संचालक मधु अली जी ने प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, रासायनिक खेती के अंतर को स्पष्ट करते हुए किसानों की दिशा व स्थिति वर्तमान की क्या है वह स्पष्ट किया।
डॉ विशाल मेश्राम जी ने किसानों के लिए यह अभियान को जरूरी समझा और खेती पद्धति के बारे में भी बताया।
अंत में राज्यसभा सांसद माननीय बहन संपतिया उइके जी के कर कमलों से अभियान में जाने वाले यात्रियों को सभी बहनों को कलश सिर पर दिया एवं भ्राता डॉ विशाल मेश्राम जी ने अभियान में जाने वाले भाइयों के हाथों में शिव ध्वज पकड़वाया, बहुत सुंदर गीतों के साथ हर्षोल्लास, उमंग-उत्साहपूर्ण वातावरण में यह कार्य संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके प्रिंस भाई ने किया। सभी अतिथियों को ईश्वरीय उपहार एवं प्रसाद बॉक्स दिए इसके साथ कार्यक्रम में आए हुए किसान भाई बहनों को भी प्रसाद वितरण किया गया।

Subscribe Newsletter