Morena Brahma Kumaris Mobilize Support of Journalists and Youth

Morena ( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Morena in Madhya Pradesh held a spiritual get-together of media personnel and journalists.  The aim was to discuss various activities planned under the “Azadi ke Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore” Project of Brahma Kumaris in collaboration with the Ministry of Culture and Tourism, Government of India.  Discussions were held on promoting traffic rules awareness, cleanliness campaigns in rural India, making farmers self-reliant, promoting sustainable Yogic Farming, drug de-addiction, etc.

BK Rekha, In-charge of Brahma Kumaris Morena, told journalists that Prime Minister Narendra Modi praised social and spiritual work of Brahma Kumaris when he launched this initiative.  He gave the task of bringing social awareness to the Brahma Kumaris Organization. Almost 4,000 service centers of Brahma Kumaris are planning and acting on delivering these services to 10 crore (100 million) people.

Dr. R. C. Bandel also shared his views on how to deliver the vision of the “Azadi ka Amrit Mahotsav” Project.  He urged the journalists to actively cooperate in this vision.  BK Rekha presented everyone with Godly gifts.

A Youth Seminar was also held under the ‘Amrit Mahotsav” Project.  Sonu Parmar, Head of District Yuva Morcha of Morena; Deepak Gupta, State Head of Akhil Bharatiya Mathur Vaishya Mahasabha; Ram Kumar Gupta, BJP Nagar Mandal Head in Porsa; Dr. R. C. Bandel, Former CMHO in City Hospital; Shivraj Singh Tomar, State Vice President of Akhil Bharatiya Kshetriya Mahasabha; Chandrapal Singh Sikarvar of Kisan Morcha; Abhay Bhadoria, Former District General Secretary, and Manoj Gupta were present.

BK Rekha welcomed everyone with flowers and Tilak and gave the inaugural speech. She explained the aim and objectives of the “Azadi ka Amrit Mahotsav” Project and appealed to the youth to come forward and be a part of it.

Dr. R. C. Bandel urged the youth to work for getting rid of drug addictions and domestic violence.  BK Rekha of Porsa gave the Vote of Thanks.

News in Hindi:

आज पत्रकारों का स्नेह मिलन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय  विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर रखा गया सर्वप्रथम आगंतुकों का बी.के रितिका बहन द्वारा चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की और इसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय हेडक्वार्टर माउंट आबू पर किया गया | माननीय द्वारा ब्रह्माकुमारी संस्था को कार्य करने हेतु अग्रणी बनाया गया | इस अमृत महोत्सव में जो कार्य  सौपे गए गए हैं उनके बारे में विचार-विमर्श किया गया इस श्रंखला में यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु, स्वच्छता अभियान ग्रामीण विकास बाबत, कृषक को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा शाश्वत जैविक योगिक खेती, व्यसनमुक्ती आदि पहलुओं पर चर्चा की गई मुरैना सेवा केंद्र प्रभारी बी के रेखा बहन जी  द्वारा सभी पत्रकारों को बताया गया कि मोदी जी ने अपने भाषण में ब्रह्माकुमारी संस्था के सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्य करने की शैली को सराहा एवं अमृत महोत्सव में सामाजिक चेतना लाने के दायित्व को सौंपा कि वह अपने लगभग 4000 सेवा केंद्र द्वारा 10 करोड़ व्यक्तियों तक यह सेवाएं पहुंचाने की व्यवस्थाएं बनाए इसी क्रम में डॉक्टर आर.सी. बादिल द्वारा भी अमृत अमृत महोत्सव  में सौंपे गए दायित्वों के निर्वाह हेतु पत्रकारों से अपनी लेखनी द्वारा समाज में संदेश पहुंचाने की अपेक्षा की गई
इसी  कार्यक्रम में  रेखा  बहन जी द्वारा सभी को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई !

                   अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के संबंध में दिनांक 9 फरवरी 2022 को भी शाम 4:00 बजे युवाओं का सम्मेलन रखा गया था जिसमें श्री सोनू परमार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मुरैना ,दीपक गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा ,राम कुमार गुप्ता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पोरसा, डॉक्टर आर.सी. बांदेल पूर्व सी. एम.एच.ओ जिला चिकित्सालय, शिवराज सिंह तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, चंद्रपाल सिंह सिकरवार किसान मोर्चा, जिला पूर्व महामंत्री अभय भदोरिया, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे सभी अतिथियों का चंदन टीका लगाकर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात मुरैना केंद्र प्रभारी बी के रेखा बहन जी द्वारा स्वागत भाषण एवं युवाओं से अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए कार्यों के बाबत बताया गया तथा  अपील की सभी युवाओं को इन कार्यक्रमों में जागरूक होकर आगे बढ़कर कार्य करें डॉ आर सी बांदेल द्वारा युवा में पनप रहे व्यसनों को समाप्त करने हेतु कार्य करना अपने दैनिक जीवन में क्रोध ना आए ऐसी प्रवृत्ति लानी है गुस्सा आने से कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां उत्पन्न होती है अतः गुस्से पर काबू करना बहुत जरूरी है अंत में मुरैना केंद्र प्रभारी ने  सभी युवाओं को सौगात एवं टोली प्रदान  की गई कार्यक्रम के समापन पर पोरसा की रेखा बहन द्वारा आभार व्यक्त किया गया!

Subscribe Newsletter