MLA Inaugurates Spiritual Tableau By Brahma Kumaris Dhamtari

Dhamtari( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Sihawa in Dhamtari,  held a four day Spiritual Exhibition at the Shree Kaneshwar Mahadev Fair. A tableau by the Brahma Kumaris called ‘ Satyam Shivam Sundaram’ ( Truth, Benefactor, Beautiful) was the main attraction of this exhibition.  The tableau carried live forms of goddesses and a light and sound show depicting various Spiritual principles.

Dr. Lakshmi Dhruw, MLA Sihawa, Harshad Mehta, Former MLA Dhamtari,  Sharad Lohana, District President Congress, Lakhanlal Dhruv, Member PCC of Congress, Vijay Devangan, Mayor Dhamtari, Kailash Prajapati, Block Head of Congress,  Rudra Pratap Nag, MLA Representative Sihawa, Amrit Nag, Senior Congress Leader, Makhan Bharewa, Congress Leader, Uttam Golachha, Businessman,  BK Sarita, Incharge of Brahma Kumaris in Dhamtari, BK Madhuri and BK Sadhana, were present at the inauguration of this tableau.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा श्री कणेश्वर महादेव मेला महोत्सव के पावन अवसर पर चार दिवसीय ज्ञान अध्यात्म एवं मनोरंजन का अद्भुत समागम सत्यम शिवम सुंदरम भव्य आध्यात्मिक झांकी का आयोजन किया गया । झांकी के मुख्य आकर्षण के रूप में परमात्मा निराकार परमात्मा शिव 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन आधुनिक कुंभकरण लाइट एंड साउंड शो एवं चैतन्य देवियों की मनोरम झांकी रखा गया है। इन झांकियों के माध्यम से मानव जीवन के दार्शनिक अध्यात्मिक एवं विश्व परिवर्तन के तथ्यों को वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया । इस अवसर , माननीय श्रीमती डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी( विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र,56) , माननीय भ्राता हर्षद मेहता जी( पूर्व विधायक धमतरी क्षेत्र) , माननीय भ्राता शरद लोहाना जी (जिला अध्यक्ष कांग्रेस) , माननीय भ्राता लखनलाल ध्रुव जी( पीसीसी सदस्य कांग्रेस) , माननीय भ्राता विजय देवांगन जी (महापौर धमतरी) , माननीय भ्राता कैलाश प्रजापति जी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस) , माननीय भ्राता रुद्र प्रताप नाग जी (विधायक प्रतिनिधि सिहावा क्षेत्र) , माननीय भ्राता अमृत नाग जी (वरिष्ठ कांग्रेसी), माखन भारेवा जी (कांग्रेस नेता ), उत्तम गोलछा जी (प्रतिष्ठित व्यवसाई)आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी( मुख्य संचालिका ब्रम्हाकुमारी धमतरी) , आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी जी ( संचालिका सेवा केंद्र नगरी) ,आदरणीय राजयोगिनी साधना दीदी जी (संचालिका उपसेवा केंद्र बिरगुडी), के कर कमलों द्वारा भव्य आध्यात्मिक झांकी का अनावरण किया गया ।। यह झांकी दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च तक समय दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दर्शनार्थियों के लिए खुली रहेगी अतः आप इसका लाभ अवश्य लें ।

Subscribe Newsletter