Miss Nepal 2018 and Governor Graced the Occasion of Honoring Mothers

Hetauda (Nepal): In Nepal, a grand program to honor all mothers was organized by the Brahma Kumaris Manhri Rajayoga center at Makwanpur in Hetauda.  All the guests were welcomed by artists performing songs and music. On this occasion BK Raj, Director of the Brahma Kumaris Kathmandu Zone, along with Anuradha Koirala, First Provincial Governor of Province No. 3,  were present in the program.

The show was enhanced by the presence of Shrinkhala Khatiwada (Miss Nepal 2018 ) who gave credit for all her achievements to her respected mother.  She thanked the Brahma Kumaris for conducting such a program and including her as part of it.

On this occasion, Munu Sigdel (Member of Parliament, Province No. 3) and Nikhil Peretti (Kollywood actor and film director) also participated in this program, and expressed their best wishes.

During this program held in Honor of Mothers, mothers were honored on the stage and the Godly Mother of all souls, God, was remembered and thanked.

News in Hindi:

नेपाल में भी माताओं के सम्मानार्थ भव्य कार्यक्रम का आयोजन हेटौंडा के मकवानपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के मनहरी राजयोग केन्द्र द्वारा हुआ, जिसमें गीत संगीत के साथ आए हुए सभी महमानों का कलाकारों ने स्वागत किया। इस अवसर पर काठमांडु ज़ोन की निदेशिका बीके राज समेत प्रदेश न. 3 की प्रमुख अनुराधा कोइराला मुख्य रुप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाती नज़र आई मिस नेपाल 2018 श्रृंखला खतिवडा.. जिन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर.. जीवन की उन्नति का आधार मां को बताया और इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का शुक्रिया भी अदा किया।
इस मौके पर सांसद मुनु सिग्देल, कॉलीवुड अभिनेता तथा फिल्म डायरेक्टर निखिल उप्रेती की भी कार्यक्रम में सहभागिता रही, जिन्होंने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभआशाएं व्यक्त की।
मातृ सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर माताओं का सम्मान किया गया और हम सभी आत्माओं के पालनहार परमात्मा मां को भी सभी ने याद किया।

Subscribe Newsletter