Men’s Cricket Tournament in Kalwa

Kalwa, Thane ( Maharashtra ):  India is celebrating its 75 years of independence. To mark this occasion, our Respected Prime Minister, Mr. Narendra Modi, launched the program of showcasing India through various programs and activities.

On behalf of this, the Brahma Kumaris Kalwa center organized a Men’s Cricket Tournament to showcase India through sports. The tournament was held at the Mukund Keni sports ground in Kalwa, Thane, on Sunday, 1st May 2022. The unique aspect of this tournament was to showcase how spirituality can help to spread peace and unity among all. Our Respected Godavari Didi always strived to promote this vision and inspired everyone to take this thought forward.

The tournament was inaugurated by Pramila Keni and was followed by BK Sister Anju who was the anchor of this event. She spoke at length about the theme of the program and shared how BK Godavari didi has been an inspiration in guiding us to conduct this tournament. Also present at the tournament were BK Sister Meena from Airoli who motivated every player until the end with her benign presence.

The tournament began with Captains of all teams passing the flame to each other, after which the ‘Amrit Mahotsav’ theme song was played. The tournament had 4 teams, named Power Paltans, Brave Stars, Spiritual Sparklers, and Ruhani Warriors. These were unique team names keeping in mind the spiritual aspect.

The tournament was played between all 4 teams with each innings of 5 overs. Each team had a chance to play 1 game against the other and the finalists were decided on the net run rate. The finals was played between Spiritual Sparklers and Ruhani Warriors, which saw Ruhani Warriors winning the tournament. The tournament ended with prize distribution where the Winning and Runner-up teams as well as the best players were honoured with respective trophies.

Along with that, every player was felicitated with a Certificate of Participation and Godly gifts were given to all members and the support staff, including Umpires, Scorers, Commentators, et al.

Food and refreshments were served to all of them in between playing, and every one had a great time mixed with fun, excitement, and happy moments for players and spectators alike.

News in Hindi:

भारत के आजादी के ७५ साल पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत मोहोत्सव मनाया जा रहा है जिसकी शुरुवात हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी जिसमे भारत को दर्शाते हुए कई प्रोग्राम किए जाने की घोसणा की गई थी।

इसी १२ मास चलने वाले महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीस ने पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। यह टूर्नामेंट मुकुंद केनी स्पोर्ट्स ग्राउंड, कलवा, थाने में खेला गया था रविवार, १ मई २०२२ के दिन। इस टूर्नामेंट की यह विशेषता रही की इसमें खेल के साथ साथ अध्यात्म को साथ लेकर कैसे ज्यादा सफलता पाई जाए यह दर्शाया गया। आदरणीय गोदावरी दीदी जी के मन में हमेशा यह संकल्प रहता है की कैसे अध्यात्म को जीवन को हिस्सा बनाया जा सके और हम वही संकल्प को सिद्ध करना चाहते है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन श्रीमती प्रमिला केनी जी द्वारा ९.३० बजे ग्राउंड पर किया गया। इसके बाद बी के अंजू बहन ने टूर्नामेंट की अधिक जानकारी दी और बताया कि आदरणीय गोदावरी दीदी जी ने ही हमे यह टूर्नामेंट रखने के लिए प्रोत्साहित किया। बी के मीना बहन भी ऐरोली से खास खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उपस्तित रही।

टूर्नामेंट की शुरुवात सभी टीम के कैप्टेंस ने मशाल एक दूसरे को देते हुए शुरू की जिसके बाद अमृत महोत्सव का गीत बजाया गया। टूर्नामेंट में ४ टीमें शामिल थी जिनके नाम थे, पावर पलटन, ब्रेव स्टार्स, स्पिरिचुअल स्पार्कलर्स और रूहानी वॉरियर्स। यह बहुत ही नए टीमों तरह के नाम थे जो अध्यात्म दर्शाता है।

टूर्नामेंट ४ टीमों के बीच खेला गया जिसमें ५ ओवर प्रति टीम को खेलने थे और फाइनल में खेलने वाली टीम का चुनाव रन रेट द्वारा किया गया। फाइनल मुक़ाबला स्पिरिचुअल स्पार्कलर्स और रूहानी वॉरियर्स ने खेला जिसमे रूहानी वॉरियर्स विजेता रही। टूर्नामेंट के अंत में विजेता और सामने वाली टीम को मेडल और जीत के कप दिए गई और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन दिया गया। बाकी सहभागी जैसे अंपायर, स्कोरर और कॉमेंटेटर को भी सौगात दी गई।

खाना और पानी आयोजकों द्वारा आधे दिन के टूर्नामेंट में सबको दिया गया। सभी उपस्तीत लोगों को आनंद, उत्साह और खुशी की अनुभूति हुई।

Subscribe Newsletter