Madhya Pradesh Minister Of Mines Felicitated By Brahma Kumaris Balaghat

Balaghat( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Garra in Balaghat district of Madhya Pradesh,  held a grand welcome and felicitation ceremony.  Pradeep Jaiswal, Mineral Resources Minister of Madhya Pradesh along with Smita Jaiswal, his wife, were the Chief Guests on this occasion.  Other guests included Anand Bisen, Advocate,  Khushi Bisen, his wife, Pratibha Goswami, Women and Child Development Officer and Nirmala Gwalvanshi. All these guests had visited Madhuban in Mount Abu,  the International headquarters of Brahma Kumaris. To share their experience and felicitate them, this grand program was held.

BK Urvashi and BK Madhuri, Incharge of Brahma Kumaris in Balaghat,  presided over this function.

BK Ishika performed the welcome dance.  The Brahma Kumaris sisters welcomed the guests with flowers.  The guests shared their experiences with the audience.  BK Madhuri expressed her good wishes on this occasion and BK Urvashi coordinated the stage.

Vaibhav Bisen, Sarpanch of Garra, was also present and addressed the gathering. The event concluded with a beautiful candle lighting ceremony,  National Anthem and pledge taking. Everyone pledged to bring some positive transformation in their lives.

News in Hindi:

✨🌼✨ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गर्रा सेवाकेंद्र में बहुत ही सुंदर सम्मान व स्वागत सत्र का आयोजन किया गया।* ✨🌼✨

इस स्वागत सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में वारासिवनी के *भ्राता प्रदीप जयसवाल जी* जो कि *खनिज मंत्री* के पद पर पदस्थ हैं, एवं उनकी धर्मपत्नी स्मिता जयसवाल जी, एडवोकेट आनंद बिसेन जी ,उनकी श्रीमती खुशी बिसेन एवं महिला बाल विकास अधिकारी बहन प्रतिभा गोस्वामी एवं बहन निर्मला ग्वालवंशी उपस्थित रहे । आप सभी *मधुबन (माउंट आबू )की पावन भूमि की यात्रा करके आए*।
तो आप सभी के इन सुंदर अनुभव को सबके साथ शेयर करने के लिए , वा आप सभी का स्वागत सम्मान करने के लिए विशेष या कार्यक्रम का बहुत ही विशाल रूप में आयोजन किया गया।
ऐसे तो गाइड के रूप में आदरणीय उर्वशी दीदी जी आप सभी को लेकर गए थे परंतु हमारी *आदरणीय माधुरी बहन जी* जोकि बालाघाट ब्रह्माकुमारीज की मुख्य संचालिका है आपके ही शुभ संकल्पों से ही यह संभव हो पाया है।
सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत इशिका बहन ने स्वागत नृत्य द्वारा किए साथ ही दीदियों ने तिलक, पुष्पगुच्छ ,गमछा व नारियल देकर भी स्वागत व सम्मान किया। सभी आए हुए अतिथियों ने अपना मधुबन का अनुभव सभी के साथ साझा किया। *आदरणीय माधुरी बहन* जी ने भी अपने शुभ संकल्प ,शुभकामनाएं सभी के प्रति रखी एवं उर्वशी दीदी ने भी अपना अनुभव शेयर करते हुए मंच का संचालन भी किया।

इस कार्यक्रम में गर्रा के सरपंच वैभव बिसेन जी भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने भी अपने शुभ विचार सभी के प्रति रखें वह यही कहा कि भ्राता प्रदीप जयसवाल जी मेरे आदर्श रहे हैं।
इसके पश्चात सेजल बहन ने भी बहुत ही सुंदर नृत्य द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अंतिम बेला में सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया, राष्ट्रगान गाया एवं कुछ प्रतिज्ञाएं भी कि आज से हम अपने जीवन में कुछ ना कुछ परिवर्तन अवश्य लाएंगे। और सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद भी दिया गया। इस तरह यह कार्यक्रम बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Subscribe Newsletter