Live Goddesses Tableau Display by Rupbas Brahma Kumaris

Rupbas (Rajasthan): The Brahma Kumaris of Rupbas in the Bharatpur District of Rajasthan displayed a tableau of the live forms of nine goddesses of the Navratri festival. BK Kavita, Incharge of the Agra Zone of Brahma Kumaris,  inaugurated this event.

BK Kavita expressed her good wishes on this occasion and said that Goddess Durga is known to defeat all enemies and give wish fulfillment to all those who seek her blessings. Explaining the meaning of the tableau, she said that the display encourages us to look into the inner recesses of our mind.

All the nine live forms of the Goddesses were worshipped in the customary manner. The Goddesses showered everyone with blessings.  BK Babita from the Rupbas centre of the Brahma Kumaris welcomed everyone to this program and also coordinated the stage. Many members of the Brahma Kumaris fraternity participated in this event.

News in Hindi:

रूपबास: आज यहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विनायक नगर रूपबास के अंतर्गत चैतन्य नौ देवियों, की झांकियों का आयोजन आगरा जोन की सह प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी कविता बहन जी की उपस्थिति में किया गया जिन के आगमन पर उनका स्वागत तिलक व फूल माला पहनाकर किया और नौ देवियों की झांकी का भी आदरणीय कविता बहन जी द्वारा किया गया इस झांकी के अंतर्गत उन्होंने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए तथा सभी भाई बहनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्गा मां अपने भक्तों की रक्षा करने वाली वह दुष्टों का दमन करने वाली है हम 9 दिनों तक माता की ज्योत जलाते हैं और उनके द्वारा मनोवांछित फल पाने की इच्छा करते हैं वह मां अपने हर भक्त को मनवांछित फल देने वाली है झांकी का अर्थ बताते हुए आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता बहन जी ने कहा कि झांकी अर्थात अपने अंतर्मन में झांकना उसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की इसके बाद नौ देवियों की भक्त जनों के द्वारा आरती की गई और सभी भक्त जनों ने देवियों से आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुशलमंच संचालन आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी बबीता बहन जी उप सेवा केंद्र रूपबास प्रभारी के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में सभी अतिथियों का व आदरणीय कविता दीदी जी का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत नंदलाल भाई मिट्ठन भाई ब्रम्हाकुमारी पावन बहन ब्रम्हाकुमारी योगिता बहन ब्रम्हाकुमारी तनु बहन एवं सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया

Subscribe Newsletter