‘Let’s bring Rama Rajya’ Rajgarh MLA Addressed ‘Ajaadi ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore’ Event

“Ajaadi ke Amrit Mahotsav se Swarnim Bharat ki Ore”… organised by Brahma Kumaris Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): Honourable Prime Minister for India, Narendra Modi, inaugurated the national campaigns organized by Brahma Kumaris throughout the year for various sectors at Diamond Hall through video conference.

The program was organised by the Brahma Kumaris centre in the Ganesh Manglik Bhavan Rajgarh district. On this occasion the eminent guests MLA Mr. Ram Chandra Dangi, SDM Ms. Juhi Garg, former MLA Mr. Narayan Singh Pawar, District-in-charge of Brahma Kumaris BK Madhu, District chairman of the International Vyshya woman association Mrs. Aarti Mangal, Principal of Shishu Mandir Mr. Arvind Dubey, and Mr. Yogesh Agarwal inaugurated the program by lighting a lamp.

India the land of great personalities is also considered the land of divine souls, from where the fragrance of spirituality is spread all around the world. Unfortunately, even after 75 years of independence, we are not free from our mental vices. We all need to internalize the teachings of Sanatan Dharma (original eternal religion) in our life to establish one religion, one governance, and one belief to eradicate negative emotions and feelings.

This program is organised with the aim of bringing unity and equality among the people and to uproot gender biasness, caste and religious differences. For this noble cause, more than 15,000 programs will be organised at 4,000 service centres of Brahma Kumaris by various wings such as the Women’s wing, Youth wing, Social service wing, Agriculture and the Rural development wing, throughout India on a yearly basis and spread awareness among 10 crore (10 million) people in the country.

Reaffirmation of at least one positive thought a day will help in gaining freedom from mental slavery and India will emerge as golden age nation.

MLA Mr. Ram Chandra Dangi said that in order to bring Ram Rajya (Kingdom of Rama) we have to end materialistic and religious boundaries and move forward by fostering equality and harmony.

DSM Juhi Garg gave her compliments to all the wings of Brahma Kumaris for their service of national development and assured her cooperation.

Mr. Narayan Singh Pawar encouraged more and more people to join the campaign of positive thinking.

Mr. Chandrakant Tripathi, Diljeet Singh, Mahesh Agarwal and journalists increased the dignity of the occasion by their gracious presence.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर…
ब्रम्हाकुमारी के बीच विंग्स द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय अभियानो का देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रह्माकुमारीज के विशाल डायमंड हॉल से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किया गया भव्य उद्घाटन। जिसका
राजगढ जिले के सेवाकेंद्र ब्यावरा से गणेश मांगलिक भवन मे आयोजित कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर विधायक रामचंद्र दांगी, एसडीएम जूही गर्ग, पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार ,ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती मंगल, शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक अरविंद दुबे ,योगेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर जिले से कार्यक्रम का आगाज किया । हमारा भारत महापुरुषों की भूमि होने के साथ-साथ देव पुरुषों की भूमि भी है, यहीं से पूरे विश्व में अध्यात्म की खुशबू फैली है लेकिन आज आजादी के 75 वर्ष होने के बाद भी हम मानसिक बुराइयों से आजाद नहीं हो पाए हैं, इसके लिए हम सबको पुनः सनातन धर्म की शिक्षाओं को जीवन में धारण कर एक धर्म ,एक राज्य, एकमत स्थापित कर ,मनसे नकारात्मक भाव और भावनाओं को मिटाना होगा इसके लिए ब्रह्माकुमारीज के 4000 से भी अधिक सेवा केंद्रों द्वारा विभिन्न प्रभावों यथा युवा प्रभाग ,महिला प्रभाग, समाज सेवा प्रभाग ,कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग आदि द्वारा पूरे भारत में साल भर में 15000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर समाज के 10 करोड़ लोगों को जागरूक कर लिंग भेद, जातिभेद, धर्म भेद मिटाकर सब को एक सूत्र में बांधने का लक्ष्य लेकर यह कार्यक्रम संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। मानसिक गुलामी से आजाद होने के लिए रोज कम से कम एक सकारात्मक विचार को अपने जीवन में रोपित कर उसे पूरे दिन पोषित करेगे तो तो निश्चित रूप से हमारा भारत पुनः स्वर्णिम सतयुगी राष्ट्र बन कर उभरेगा।

विधायक रामचंद्र दांगी ने रामराज्य लाने के लिए मन में पनप रही भौतिकवाद एवं धर्मभेद की दीवारों को खत्म कर सबको समानता, समरसत्ता से एक साथ मिल आगे बढ़ने की बात कही । वही एसडीएम जूही गर्ग ने ब्रह्मा कुमारीज को सभी वर्गों के लिए लिए किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं राष्ट्र उत्थान के कार्य में सहयोगी बनने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नारायण सिंह जी पंवार ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जुड़ सकारात्मक चिंतन का अमृत जागृत करने की बात कही । इस अवसर पर चंद्रकांत त्रिपाठी ,दिलजीत सिंह, महेश अग्रवाल, पत्रकार बंधुओं ,सहित अनेक भाई – बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।

Subscribe Newsletter