Legal Literacy Public Awareness Camp at Brahma Kumaris Center

Indore ( Madhya Pradesh ): A “Legal Literacy Public Awareness Camp” was organized by the District Legal Services Authority Indore at the Brahma Kumaris, Kalani Nagar, Service center. In the program, Secretary of the District Legal Services Authority, Honorable Mr. Manish Kumar Srivastava, and the District Legal Services Authority District Magistrate Shri Digvijay Singh ji were present.

In their speech, they made every one aware of beneficial information related to the Victim Retaliation Scheme 2015, POSCO Act 2012, Domestic Violence Act, Section 125, Maintenance of Women, Old People Welfare Scheme, Will of Property, and much more.

BK Jayanti appreciated the authorities by appreciating the services provided by the government and honoured them by giving divine gifts. She invited the dignitaries to do such helpful programs.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के  कालानी नगर सेवाकेंद्र पर “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर” के द्वारा “विधिक साक्षरता जन जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय श्री न्यायाधीश महोदय मनीष कुमार श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिलाधिकारी श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा पीड़ित प्रतिकार योजना 2015, पोस्को एक्ट 2012, घरेलु हिंसा कानून धारा 125 के तहत महिलाओ के भरण पोषण, वृद्ध जन कल्याणकारी योजना, वसीयतनामा या संपत्ति से सम्बंधित अनेक लाभकारी जानकारियों से अवगत कराया गया। क्षेत्र की अनेक माताओ बहनो ने इस शिविर का लाभ लिया। इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने प्राधिकरण द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की तथा ईश्वरीय सौगात व प्रसाद देकर आगे भी इस प्रकार की लाभकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम करने का निमंत्रण दिया।

 

 

Subscribe Newsletter