Kadma Brahma Kumaris Felicitated as Corona Warriors

Kadma ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Kadma were felicitated as ‘Corona Warriors’ by Freedom Fighter Chaudhary Sudhan, Singh Memorial Charitable Trust, and Freedom Blood Bank, Bhiwani. BK Vasudha, Incharge of Brahma Kumaris Kadma, accepted this honor on behalf of the Organization.  The Brahma Kumaris were chosen for their efforts and services during the coronavirus pandemic.  The Organization made rations available for those in need, felicitated and encouraged the Corona Warriors like doctors, cleaners, etc., taught people how to relieve stress and increase Immunity through Rajyoga Meditation.

Mr. Manoj Dalal, HCS, while presenting this honor, said that the Brahma Kumaris Organization prepares humanity for such hazards through Spiritual principles.  He praised the many services rendered by the Brahma Kumaris during the coronavirus pandemic.

Mr. Dhanraj Kundu, General Manager of Haryana State Transport, said that the work done by the Brahma Kumaris in the field of service and spirituality is incomparable.  This will change our society for the better and make Bharat the World Teacher again.

Many prominent citizens were present on this occasion.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकमारी वसुधा बहन को कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान गरीबों को राशन उपलब्ध करवाने तथा सुरक्षाकर्मी, सफाई कर्मी और डॉक्टर आदि का सम्मान करने तथा अध्यात्म व मेडिटेशन के द्वारा लोगों की आंतरिक शक्ति इम्यूनिटी बढ़ाने रक्तदान शिविर आदि में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने पर स्वतंत्रता सेनानी चौधरी सुधन सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं फ्रीडम ब्लड बैंक भिवानी  द्वारा “कोरोना योद्धा सम्मान” से नवाजा गया।

यह सम्मान प्रदान करते हुए भ्राता मनोज दलाल एचसीएस अधिकारी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था वास्तव में आध्यात्मिक मूल्यों के द्वारा मानव मन का आपदा प्रबंधन करता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने इस क्षेत्र में अनेक सामाजिक उत्थान कार्यक्रम के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं तथा इस कोरोना महामारी के दौरान जो सेवाएं दी वह अतुलनीय है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य परिवहन के महाप्रबंधक भ्राता धनराज कुंडू ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्थान आध्यात्मिकता के साथ-साथ समाज उत्थान का जो कार्य कर रही है वह बड़ा ही सराहनीय है इससे अवश्य ही सकारात्मक परिवर्तन आएगा और भारत पुनः विश्व गुरु कहलायेगा।

इस अवसर पर डॉक्टर नवीन हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव अमित जाखड़, मीडिया प्रभारी बिशन सिंह आर्य, समाजसेवी अशोक थालौर आदि उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter