“International Yoga Day” Celebrated by Brahma Kumaris Rura

Rura ( Uttar Pradesh ): A program was arranged by the Brahma Kumaris at their Centre in Paliwal to celebrate International Yoga Day, in association with Mr. Lalit Krishna Tiwari, District Coordinator of Religious Awakening, RSS Forum, in which Meditation and Yoga were conducted for Mental and Physical Health.

Speaking on the importance of Rajayoga, BK Preeti and BK Prem said that we can make our lives free from tensions by the regular practice of Rajayoga and when life becomes free from tensions, naturally the body will remain healthy.

Then Rajayoga Meditation through Self Awareness was conducted, in which Mr. Vinod Kumar Saxena, Advocate; Mr. Shravan Gupta and others took benefit.

News in Hindi:

रूरा कानपुर देहात, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र पालीवाल नगर स्थित मे श्री ललित कृष्णा तिवारी , जिला धर्म जागरण संयोजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रांतके द्वारा ध्यान व योगा, मन और तन को स्वस्थ रखने के लिए कराया गया ।इसके अतिरिक्त ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी प्रीति बहन वह प्रेम बहन ने राज योग का महत्व बताते हुए कहा की राजयोग के अभ्यास के द्वारा हम अपने जीवन को तनाव मुक्त रख सकते हैं जब जीवन तनावमुक्त तो शरीर स्वस्थ अवश्य ही रहेगा इसके बाद राजयोग का अभ्यास आत्म चिंतन द्वारा कराया गया बाद में सभी भाई बहनों को जलपान कराया गया! कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार सक्सेना एडवोकेट ,श्रवण गुप्ता व अन्य भाई बहन उपस्थित होकर योगा का लाभ लिया।

Subscribe Newsletter