“International Achievement Award” for World Records

Kolkata (West Bengal): Actress Raveena Tandon presented the “International Achievement Award” to BK Dr. Dipak Harke at Vedic Village Resort, Kolkata, for becoming the First Indian to achieve more than 100 World Records.

BK Dr. Dipak Harke has been practising Rajayoga Meditation taught by the Brahma Kumaris since 1992. With the help of the power of meditation, he was able to achieve more than 100 World Records.

In Hindi:

अहमदनगर: कोलकाता में आयोजित एक शानदार समारोह में विविध क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करनेवाले व्यक्तियों को इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2019 देकर नवाजा गया। इस समारोह में 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकार्ड्स करनेवाले प्रथम भारतीय बननेवाले बी के डॉ दीपक हरके को हिंदी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के हाथों से इंटरनेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2019 देकर सम्मानित किया गया ।
इस समारोह के लिए हिंदी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन समेत अभिनेता हुसैन कुवाजरेवाला, अभिनेत्री संभावना सेठ, अभिनेत्री महक चहल, भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा, हास्य अभिनेता राजीव निगम आदि उपस्थित थे ।
बी के डॉ दीपक हरके ने केवल प्रतिदिन राजयोग मैडिटेशन के अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल की है।

 

 

Subscribe Newsletter