Indore Brahma Kumaris Observe World Spiritual Awakening Day

Indore ( Madhya Pradesh ): To commemorate the 1st Ascension Anniversary of the Most Stable Mind in the World, Dadi Janki, who by the age of 104, traveled across 140 countries, enlightened the spiritual lights in the lives of millions, a tribute ceremony was organized by the Brahma Kumaris Indore at BK Om Prakash meeting Hall in Gyan Shikhar Bhawan.

Offering her tributes on the occasion, BK Hemlata, Incharge of Brahma Kumaris in Indore, said “As soon as Dadi Janki received the Godly Knowledge, she was given the title of ‘Janak’ by God Shiva. As we have heard in the stories of King Janak, who despite living in the Kingdom, always lived like a saint. In the same way, carrying her royalty in simplicity, Dadi Janki used to tell about Who am I and Whom do I belong to – I am a pure soul, who belongs to one God Father.  Dadi Janki’s life was the essence of Godly Knowledge, who was given the title of ‘The Most Stable Mind in the World’ by renowned scientists.”

“Her vision used to reflect God’s divine love. She was the one who was always immersed in God’s unlimited love, because of which people coming from different cultures, religions, and languages, after coming in her presence, forget their limited identity and realize their unlimited true identity of soul and the Supreme Soul God Shiva”.

On this occasion, Former Mayor Dr. Umashashi Sharma shared her memories with Dadi Janki, saying, “35 years ago, I came in contact with Dadi Janki in London. Meeting her, I realized that she was the embodiment of spiritual powers. Everyone who used to meet her experienced peace, love, joy, and belongingness. Throughout her life, she dedicated herself as a selfless giver.”

Former Chancellor of Kushabhau Thakre Journalism and Mass Communication University in Raipur, Dr. Mansingh Parmar shared: I had the great fortune to meet Dadi Janki many times at the media conference in Mount Abu. She always inspired me to adopt values in Journalism. Her contribution to the expansion of Godly services in Western countries is truly commendable. She also served innumerous people through ‘The Janki Foundation’, a UK Charity promoting spirituality in healthcare.

BK Anita, said “Dadi Janki was a great spiritual leader, who became a powerful medium to spread the message of Godly knowledge in many different countries of the world. Therefore, the ascension anniversary of Dadi Janki will be celebrated all over the world as ‘World Spiritual Awakening Day’. In her memory, ‘Shakti Pillar’ was inaugurated at Mount Abu.

Dadi Janki was the Chief Administrative Head of the Brahma Kumaris from 2007 to 2020. During this time, she visited Indore thrice.

All the brothers and sisters paid their tributes to Dadi with moments of silence at the BK Om Prakash meeting Hall in Gyan Shikhar Bhawan. The program was successfully conducted by BK Usha.

News in Hindi:

प्रेस विज्ञप्ति ’’संसार की सबसे स्थितप्रज्ञ योगी दादी जानकी की मनाई प्रथम पुण्यतिथि’’
इंदौर,25 मार्च। 104 वर्ष की आयु तक 140 देशो  में यात्रा कर लाॅखों आत्माओं के जीवन में आध्यात्मिकता का प्रकाश  फैलाने वाली संसार की सबसे स्थित प्रज्ञ राजयोगिनी दादी जानकी की प्रथम पुण्यतिथि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश  भाईजी सभागृह ज्ञान शिखर ओमशांति भवन में मनाई गई। इस अवसर पर अपनी भाव सुमनांजलि अर्पित करते हुए इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि दादी जानकी को परमात्मा शिव ने ईश्वरीय  ज्ञान में आते ही ’’जनक बच्ची’’ का टाईटल दिया। जिस प्रकार राजा जनक की कहानी सुनते हैं कि वे राजमहल में रहते भी ऋषि की तरह रहे, महल उनके अंदर नहीं बसा। इसी प्रकार दादी जानकी ने दो शब्दों में मैं कौन और मेरा कौन अर्थात्् मैं आत्मा सृष्टि चक्र में सर्वश्रेष्ठ पार्टधारी आत्मा हॅू और मेरा कौन अर्थात् एक ईश्वर  पिता ही मेरा सर्वस्व है। दो शब्दों में सारे ज्ञान का सार अपने जीवन में समाकर एक भगवान के साथ इतना गहन रिश्ता  जोड़ लिया कि बड़े-बड़े वैज्ञानिकों ने उनके मन का परीक्षण कर उन्हें संसार की सबसे स्थित प्रज्ञ योगी का खिताब दिया।
दादीजी सदा परमात्म प्यार में लीन रहती थी, उनकी दृष्टि से ही परमात्म प्यार की अनुभूति होती थी। इसलिए उनके सानिध्य में आने वालें देश -विदेशो  में अलग-अलग धर्म, संस्कृति और भाषा के लोग सब कुछ भूलकर सत्य स्वरूप आत्मा की और परमात्मा की अनुभूति कर अपने जीवन का परिवर्तन कर लेते थे। दादीजी वर्ष 2007 से 2020 तक ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका  रही। इस दौरान 3 बार इंदौर में उनका आगमन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर डाॅ. उमाशशि शर्मा ने दादीजी के साथ का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मैं आज से 35 वर्ष पूर्व लंडन में दादीजी के सम्पर्क में आई तो मैंने महसूस किया कि दादी आध्यात्मिक शक्ति से सम्पन्न है उनके सम्पर्क में आते ही हरेक को शांति, प्रेम, ख़ुशी  और अपनेपन की अनुभूति होती थी। कितने भी तनावग्रस्त लोग तनावमुक्त हो जाते हैं। दादीजी का जीवन ही सबको निःस्वार्थ भाव से दाता बन बांटने के लिए ही है।
कुषाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्व  विद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति डाॅ. मानसिंह परमार ने कहां कि माउंट आबू में मीडिया सम्मेलन में मुझे कई बार दादी से मिलने का सुअवसर मिला दादीजी सदा ही पत्रकारिता में मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देती थी, उन्होंने पश्चिम देशों में ईश्वरीय  सेवाओं का जो विस्तार किया वह बेमिसाल है। उन्होनें जानकी फाउंडेशन के माध्यम से अनेकों लोक कल्याण का कार्य किया।
ब्रह्माकुमारी अनिता ने कहां कि दादी जी  एक आध्यात्मिक लीडर के रूप में ईश्वरीय  ज्ञान और राजयोग को विश्व  के अनेकानेक देशों  में फैलाने की सशक्त माध्यम बनी। इसलिए दादीजी की पुण्य तिथि (27 मार्च) को सारे  विश्व  में ’’वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा। माउंट आबू में दादीजी की यादगार ’’शक्ति स्तंभ’’ का लोकार्पण किया जायेगा।
आज सभी भाई-बहनों ने ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश  भाईजी सभागृह ज्ञान शिखर ओमशांति  भवन में मौन रहकर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी उषा ने किया।
माउंट आबू में दादीजी की पुण्य तिथि पर होने वाले कार्यक्रम को 27 मार्च को प्रातः 8 बजे से अवेकनिंग  टी. वी. एवं पीस आॅफ् माइंड़ चैनल के माध्यम से लाईव देख सकते है।

Subscribe Newsletter