Inauguration of Brahma Kumaris Center in Manikpur

Manikpur (Uttar Pradesh): The Inaugural ceremony of a new branch of the Brahma Kumaris was held on Jalesar Road in Manikpur.  A rally with participants carrying signs with spiritual slogans walked through the streets and ended with a stage program.

In charge of the program BK Sita said that today’s man is very sad and is wandering for happiness. But happiness and peace cannot be given by anyone except the Divine. So it is our duty to forge our relation with the Divine to attain everlasting happiness and peace.

Panchayat member Mr. Manoj Yadav thanked the members of the Brahma Kumaris, saying that such programs should continue for the sake of society, in which there is awareness in society and the advancement of the people.

Special guest in the program, Dr. Surendra Singh Raghav, said that all of us were blessed with this program.  He said that we all now have the privilege of listening to the daily knowledge and wisdom sessions run by the Brahma Kumaris every day; we need to attend them regularly and benefit.

 

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज की नयी शाखा का जलेसर रोड़ मानिकपुर में हुआ उदघाटन
 प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मानिकपुर में एक नई शाखा का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम  शिव बाबा की शोभायात्रा मानिकपुर कस्बे में निकाली गई । जिसमें शिव बाबा की प्रतिमा को भव्य तरीके से सजाकर शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में  कस्बे के सभी भाई-बहन शिव ध्वज लेकर और शिव बाबा के जयघोष के नारे लगाते हुए चल रहे थे।  शोभायात्रा सारे कस्बे में भ्रमण करती हुई ब्रह्माकुमारीज की नई शाखा डॉ सुरेंद्र सिंह जी के मकान पर संपन्न हुई । जो सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।  जहां एक मंचीय कार्यक्रम हुआ।  कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत फूल ,  माला,  बैज वा आत्म स्म्रती का तिलक लगाकर किया गया।
 कार्यक्रम में जनपद प्रभारी बीके सीता बहन जी ने कहा कि आज का मनुष्य बहुत दुखी है । वह सुख की खोज के लिए भटक रहा है । लेकिन सुख व शांति परमपिता शिव परमात्मा के सिवाय कोई नहीं दे सकता।  इसलिए उस परमात्मा से शिव से हमें सर्व सम्बन्ध  जोड़ उसकी आज्ञा अनुसार चलना ही हमारा कर्तव्य है । तभी हम को सुख शांति की प्राप्ति होगी।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री मनोज यादव ने संस्था की बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज हित के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहना आवश्यक है।  जिसमें समाज में जागरूकता आए और सर्वजनों की उन्नति हो । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ सुरेंद्र सिंह राघव जी ने कहा कि हम सभी शिव बाबा के कार्यक्रम में आकर धन्य हो गए।  हम सभी का कर्तव्य है कि हम सर्वजन प्रतिदिन इस संस्था द्वारा चलाए जा रहे ज्ञान व योग को रोजाना सुने । और परमात्मा की शिव के रंग में सदा रंगे रहे।
 कार्यक्रम का कुशल संचालन सादाबाद प्रभारी बी.के.भावना बहिन जी ने किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने बी .के .विजय बहिन टूण्डला ,  मास्टर राम प्रसाद जी बरहन , रेलवे गार्ड दयाशंकर यादव,  आदि वक्ताओं ने अपना वक्तव्य रखा।  कार्यक्रम में बी .के बबिता बहिन , मिथिलेश बहिन , गुंजन बहिन , राधा बहिन , प्रीती बहिन , लक्ष्मी बहिन , रैनू बहिन , रनवीर भाई,  संतोष भाई,  रामअवतार भाई,  रामबाबू भाई , फरीद खाँ आदि का विशेष सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter