Honorable Vice President Of India Praises Public Welfare Activities Of Brahma Kumaris

Varanasi ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Bajardiha in Varanasi met with the Honorable Vice President of India, M. Venkaiah Naidu. BK Saroj, Incharge of the local Brahma Kumaris and BK Chanda, met with the dignitary at VVIP Guest House in Banaras Locomotive Works, BLW.

The Honorable Vice President was apprised of the various Godly services being done by the Brahma Kumaris in Varanasi.  The Brahma Kumaris sisters extended an invitation to visit Mount Abu,  the International headquarters of Brahma Kumaris to him. He graciously inquired about the health of Dadis and senior members of Brahma Kumaris at Mount Abu and also shared his experiences of his stay there. He said that it is not possible to explain what he felt there. One can experience real peace and happiness, along with soul based relationships with others there. The public welfare activities of Brahma Kumaris and their work of spiritual and moral upliftment of people for a New World,  deserves replication.

BK Saroj offered the Godly message and gifts to him on behalf of Rajyogini BK Surendra, Incharge of 125 service centers of Brahma Kumaris in Eastern Uttar Pradesh.

News in Hindi:

वाराणसी  (उ.प्र.) – देश के माननीय उप-राष्ट्रपति श्री एम्. वैंकैया नायडू जी के वाराणसी आगमन के अवसर पर वाराणसी के बी.एल.डब्लू. (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) स्थित वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस में बज़रडीहा / बी.एल. डब्लू, वाराणसी स्थित सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु. सरोज बहन ने ब्र.कु. चंदा बहन के साथ माननीय उप-राष्ट्रपति महोदय से भेंट-मुलाकात किया ।

ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मुलाकात के दौरान उप-राष्ट्पति महोदय ने वाराणसी स्थित केंद्रो और वाराणसी में संस्था के द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली ।  साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा माउण्ट आबू का निमंत्रण देने पर उन्होने  संस्था के मुख्यालय में प्रवास के दौरान की अपनी अनुभूतियों को बहनों के साथ साझा करते हुए परम आदरणीय दादियों और वरिष्ठ भ्राताजनों के सुस्वास्थ्य की जानकारी ली ।  उन्होने कहा कि संस्था के मुख्यालय में हमें जो अनुभूति हुई उसकी महिमा अवर्णनीय है । जीवन की वास्तविक सुख और शांति के साथ मानव के साथ आत्मीय सम्बंधों का पूर्ण और सुखद एहसास होता है ।

संस्था की जन-कल्याणकारी गतिविधियों और आध्यात्मिक-नैतिक उत्थान के द्वारा बेहतर विश्व के नव-निर्माण की संकल्पना को साकार रूप देने हेतु किए जा रहे प्रयास एक अनुकरणीय पहल है ।  इस दौरान ब्र.कु. सरोज बहन ने पुर्वी उत्तर प्रदेश स्थित करीब 125 केंदों की निदेशिका, परम आदरणीया राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी जी और राजयोगी ब्र.कु. दिपेंद्र भाई जी की ओर से विशेष संदेश के साथ ईश्वरीय सौगात भेंट किया ।

Subscribe Newsletter