Home Minister of Haryana Salutes The Vision of Brahma Kumaris – Platinum Jubilee Celebrations in Ambala

Ambala Cantt. ( Haryana): The Brahma Kumaris of Ambala Cantt (cantonment) celebrated the completion of its 70th year of Godly services in a grand manner.  Anil Vij, Minister of Home and Health,  Government of Haryana,  attended this function as special guest.

Anil Vij, Cabinet Minister of Haryana Government and Special Guest, said that it was a memorable day for him. He recalled how he used to drop his mother at the BK center some years ago. Brahma Kumaris represent Refinement,  Calmness,  Decency,  Purity and Honesty. The truth of life is within us. Brahma Kumaris show us a glimpse of the real vision of Bharat.  There is no corner of the world where the Brahma Kumaris are not present.  The presence of Brahma Kumaris means the presence of spirituality.  The Rajyoga taught by Brahma Kumaris is the eternal truth and need of the world at this stage.  He salutes the vision of Brahma Kumaris.  Right thinking, right education, and right knowledge can give us power. Godly knowledge gives us discrimination between the truth and falsehood.  Real bliss is possible only by connecting to God. Brahma Kumaris are making a great contribution in maintaining the peace and happiness of this world. He has also visited Madhuban,  the International headquarters of Brahma Kumaris,  and experienced great peace there. He expressed his heartfelt gratitude to be invited for this program.

BK Asha, Director of Om shanti Retreat Center Gurugram,  said that there was a time when it was difficult for the BK sisters to even get a room on rent for Godly services in Ambala.  The Brahma Kumaris center here started from a 2 room set in 1952. Janki Dadi came here. The seed of spirituality sown by her was nurtured by BK Dhyani, BK Kunj, and BK Radhe. Prajapita Brahma, the Founder Father of Brahma Kumaris, and Mateshwari Jagadamba Saraswati also nurtured this land. BK Krishna came to Ambala in 1974 and gave much momentum to Godly services here. Some 52 Brahma Kumaris families regularly attended classes across Ambala.  More than 200 Brahma Kumaris sisters pledged their lives to Godly vision here. The service spread to Chandigarh,  Patiala,  Jalandhar, and Dehradun from here. Spiritual education is the only education today that can manifest our latent abilities and powers.

Rajyogini BK Prem, Incharge of Punjab Zone of Brahma Kumaris,  said that we must celebrate every day of the week by connecting with God. Those who are to reach their destination have a clear vision in their minds. Like those spiritual souls who made sacrifices to manifest the Supreme Soul on this soil of Ambala, we too must play our part and make untiring efforts for it.

BK Niti gave the welcome speech and said that the Brahma Kumaris of Ambala have achieved certain rare successes during its 70-year journey of Godly services.  In Ambala Cantt. today 40 BK sisters are working dedicatedly at 11 centers for the welfare of humanity.  The vision is to bring the Golden Age by improving ourselves spiritually. Let’s make our lives supreme and Bharat the world teacher again.  She thanked everyone who contributed in any way to the Godly services in these 70 years.

BK Nirwair, Secretary General of Brahma Kumaris,  sent his good wishes via video message.

School children of DAV Riverside school and DCM Public school performed Saraswati Vandana and Bhangra. A Welcome dance was by baby Sanvi, Sana and Bhoomi. BK Krishna and BK Asha also gave a dance performance to celebrate this happy occasion.

News in Hindi:

1950 के बाद ब्रह्माकुमारीज़ जब भारत मे आई तब पहले 8 मुख्य सेवा केंद्र खुले जिसमे से एक अम्बाला कैंट मना रहा है प्लैटिनम जुबली
❇️ब्रह्माकुमारी का मतलब है निर्मलता, शीतलता, शालीनता, पवित्रता, सच्चाई: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री
हरियाणा अनिल विज
> ब्रह्माकुमारीज अंबाला कैंट के 70वें वार्षिकोत्सव में पहुंचे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार अनिल विज
> गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री बोले ब्रह्माकुमारीज ने जो विजन बनाया है मैं उसे सैल्यूट करता हूं, यहां आकर भारतीय दर्शन की सोच के दर्शन होते हैं
> इश्वरिय स्मृति के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
❇️अम्बाला कैंट/हरियाणा। ब्रह्माकुमारीज संस्थान अम्बाला कैंट में इश्वरिय सेवाओं का 70वां वार्षिकोत्सव समारोह में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार अनिल विज ने विशेष रूप से शिरकत की।
उन्होंने कहा कि यह दिन मुझे सदा याद रहेगा। आज से कई वर्ष पूर्व में अपनी माता जी को आश्रम में छोड़ने आता था। आज भी मुझे जब यहाँ आने का अवसर प्राप्त हुआ तो ऐसा महसूस हुआ जैसे ठंडी हवा का झोंका आकर गुज़र
गया। ब्रह्माकुमारी का मतलब है निर्मलता शीतलता शालीनता पवित्रता सच्चाई। जीवन की सच्चाई अंदर है। ब्रह्माकुमारीज में आकर भारतीय दर्शन की सोच के दर्शन होते हैं। दुनिया का कोई भी भू-भाग नहीं है जहां पर ब्रह्माकुमारीज की उपस्थिति न हो। यह उपस्थिति कोई भूगोल से जुड़ी नहीं बल्कि आध्यात्म की उपस्थिति है। यहां जो राजयोग की बात कही गई वह अमिट है और आज विश्व की आवश्यकता है। कम शब्दों में यहां जो बताया वह गीता का सार है। हमारी संस्कृति का आधार है। ऐसे में जब हम देखते हैं कि जहां मूल्यों का पतन हो रहा है वहां चिंतन की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारीज ने जो विजन बनाया है मैं उसे सैल्यूट करता हूं। सही शिक्षा, सही सोच और सही ज्ञान ही हमें ताकत दे सकता है। आध्यात्मिकता के अभाव में परिवार और समाज नष्ट हो जाते हैं लेकिन ब्रह्माकुमारीज समाज में आध्यात्मिक मूल्यों से सिंचित करने का कार्य कर रही है। यहां से जुड़ा हर एक सदस्य अपने आप में शांतिदूत है। आध्यात्मिक समावेश के बिना जीवन अधूरा है। सही और सच्चा विकास तभी संभव है जब विकास के साथ उसमें आध्यात्मिकता का समावेश हो। मनुष्य को इश्वरिय ज्ञान से ही वह रोशनी मिलती है जिससे पता लगता है कि सच क्या है झूठ क्या है, रोशनी में ही पता लगता है कि सच सिर्फ एक परमात्मा है। इस जीवन का एक लक्ष्य है- वह है आनंद की प्राप्ति। इस जीवन में हम जो भी कुछ करते हैं उसका हमारे मस्तिष्क पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है हमारे हर कार्य का प्रयास होता है आनंद की अनुभूति हम अच्छा पढ़ेगे, अच्छा खाएंगे तो हमें आनंद आएगा परंतु क्‍या वह पूर्ण आनंद होता है? जैसे कोई व्यक्ति नई साइकिल खरीदता है तो उसे उसमें बहुत आनंद आता है फिर उसे स्कूटर में आनंद आता है फिर आगे चलकर गाड़ी में और फिर उसे उसमें भी आनंद आना बंद हो जाता है। अगर आनंद इन चीजों में होता तो फिर वह आना कभी बंद नहीं होता। आनंद का स्त्रोत ही एक परमात्मा है इसलिए उसको सदा परमानंद, सदा चेतन भी कहते हैं। सारी जिंदगी भौतिक वस्तु की प्राप्ति में मनुष्य लगा देता है जिंदगी के स्वास खत्म हो जाते हैं लेकिन जिस चीज के लिए भाग रहा था वह चीज कभी प्राप्त नहीं होती इसलिए जीवन के परमानंद को प्राप्त करने के लिए उस परमात्मा के साथ मिलकर चलना होगा। ब्रह्माकुमारी आश्रम में आने वाले सभी लोग अपनी पॉजिटिव एनर्जी से सब तत्वों को प्रभावित करते हैं इस दुनिया में सुख शांति को बनाए रखने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा मैं भी ब्रह्माकुमारी हेडक्कार्टर माउंटआबू गया हूं वहां पर सुख शांति आनंद की अनुभूति मैंने भी की है मैं खुद को बहुत भाग्यशाली आनंदमई अनुभव करता हूं। और आपका दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं कि आप मुझे अपने कार्यक्रम में आने का मौका देते रहते है।
आज भी अंबाला कैंट के कनेक्शन में 11 सेंटर्स के द्वारा लगभग 40 बहने संपूर्ण समर्पित रूप से अपनी सेवाएं मानवता के लिए प्रदान कर रही हैं। एक ही शुभ संकल्प के साथ कि हम सभी मिलकर इस विश्व को नया करें, पुनः वह स्वर्णिम संसार लाए जहां हर नर श्री नारायण और हर नारी श्री लक्ष्मी के समान हो। हम सभी मिलकर अपने जीवन को ऐसा श्रेष्ठ बनाएं जो हमारा यह भारत देश पुनः विश्व गुरु कहलाये। 70 साल के इस आध्यात्मिक सेवाओं के रूहानी सफर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो भी इस ईश्वरीय कार्य में सहयोगी रहे उनका बारंबार धन्यवाद और एक
यही शुभ आश की परमात्म छत्रछाया में पलते स्वयं भगवान की श्रीमत को प्राप्त करते यह सेवाएं समाज के हर एक मानव को लाभ पहुंचाती रहे।
❇️शुभ कामनाएँ दी:-
🔷राजयोगी भ्राता निर्वेर भाई जी ने मधुबन से वीडियो msg के द्वारा अपनी शुभकामनाएं दी
🔷राजयोगी बीके कर्ण भाई, तपोवन, माउंट आबू
🔷राजयोगिनी बीके उत्तरा दीदी, चंडीगढ़, पंजाब ज़ोन इंचार्ज
🔷राजयोगिनी बीके नीलम दीदी, पाटन (गुजरात)
🔷राजयोगी बीके पंडियामणि भाई डायरेक्टर वैल्यू एजुकेशन, शांतिवन, अबू रोड
भ्राता वीरेंन्द्र सिंह चंदेल (भाऊ) जी
🔷राजयोगिनी कृष्णा दीदीजी, सबजोन संचालिका, अम्बाला कैंट
⚜️धन्यवाद प्रस्तुति शीतल कुमार वधावन, पूर्व मेजर जनरल, भारतीय सेना ने की
❇️ये भी रहे मौजूद- इस मौके पर एम एल ए रामकरण काला जी शाहाबाद मारकंडा, डॉक्टर दत्ता, कारोबारी सुकेश, अधिवक्ता कमलेश गुप्ता  सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीयो की बड़े पैमाने में मौजूदगी रही।
❇️झलकियां-
☀️संस्था की ओर से राजयोगिनी बीके प्रीती दीदी राजयोगिनी बीके शैली दीदी ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का फूल, मोतिहार, चुन्नी और तिलक लगाकर स्वागत किया।
☀️राजयोगी बीके विवेक भाई, माउंट आबू और बी.के शैली बहन ने मंच संचालन किया।
☀️बीके गौरव और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी।
☀️गुब्बारे उड़ाने के बाद दीप प्रज्जवलन कर व केक काटकर खुशियां मनाईं गईं।

☀️डीएवी रीवर साइड स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना व भांगड़ा और डीसीएम पब्लिक स्कूल तथा कुमारी सान्वी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया,  एवम कुमारी सना और भूमि ने कृष्णा दीदी व आशा दीदी की जुबली को समर्पित नृत्य की प्रस्तुति दी।

Subscribe Newsletter