‘Hindi Journalism Day’ Celebrated By Brahma Kumaris Khilchipur

Khilchipur( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Khilchipur, in collaboration with Media Wing of RERF,  celebrated ‘Hindi Journalism Day’. A spiritual penance program called ‘Become an Austere Saint Like Mama’, in reference to Mateshwari Jagadamba Saraswati,  First Administrative Head’ of Brahma Kumaris,  was also inaugurated.  Anand Rai, SDOP, BK Neelam,  Incharge of Brahma Kumaris in Khilchipur,  Om Prakash Gupta, Journalist, Pankaj Sharma,  Hari Om Soni  Gopal Sharma and other journalists, inaugurated this program with a candle lighting ceremony.

Om Prakash Gupta, Journalist,  shared his views on the topic ‘ Role of Positive Journalism in spiritual empowerment for Kindness and Compassion’. He said that the spiritual knowledge shared at the Brahma Kumaris center,  is unparalleled in its simplicity and clarity.  It is helpful in getting rid of negative tendencies like jealousy,  stress and depression. It encourages compassionate behavior in people.

Anand Rai, Sub-Divisional Police Officer(SDOP), said that by connecting with the Supreme Soul,  we too can reach the Golden Age.

BK Neelam,  Incharge of Brahma Kumaris,  said that newspapers and TV news must include positive Journalism as people need constructive thoughts.

Anil Gupta , coordinated this program.  BK Neelam also offered Godly gifts to the Divine.

News in Hindi:

सकारात्मक पत्रकारिता से ही लोगों को सही दिशा मिलेगी ”
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर में मीडिया प्रभाग के अंतर्गत हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया l साथ ही “मम्मा सम बने तपस्वी” योग तपस्या भट्टी का भी शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ SDOP आनंद राय,सेवा केंद्र संचालिका बीके नीलम बहन,पत्रकार गण ओम प्रकाश गुप्ता,पंकज शर्मा,हरि ओम सोनी,गोपाल शर्मा तथा अन्य पत्रकार बंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इसी दौरान “दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका”के उपलक्ष्य में पत्रकार ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी सेंटर में जो ज्ञान सुनाया जाता है,उसके समान सहज और स्पष्ट ज्ञान कहीं भी नहीं है,इस ज्ञान को सुनने से ईर्ष्या,तनाव,डिप्रेशन आदि बीमारियां समाप्त हो जाती हैl तथा हर व्यक्ति में स्नेह पूर्ण व्यवहार करने की कला आ जाती हैl इसके पश्चात SDOPआनंद राय ने कहा कि परमात्मा के साथ जुड़कर हम इस कलयुग को पार करके परमात्मा के द्वारा जो नईदुनिया स्थापन की जा रही है उसमें जा सकते हैं,उन्होंने इस संस्था से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है इस मौके पर सेवा केंद्र संचालिका बीके नीलम दीदी जी ने कहा कि न्यूज़,अखबारों,पत्रिकाओं में सकारात्मक विचार जरूर डाले जाने चाहिए,क्योंकि लोगों को सकारात्मक बातों की बहुत आवश्यकता है।इस कार्यक्रम का संचालन अनिल गुप्ता जी ने किया।अंत में दीदी जी के द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय सौगात से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया तथा ब्रह्मा भोजन का आयोजन भी किया गया!

Subscribe Newsletter