“Harmony in Relations – The True Love” : Program for Youth by Brahma Kumaris, Indore

Indore ( Madhya Pradesh ): As part of Youth for Global Peace by the youth wing of the Brahma Kumaris, Brahma Kumaris, Indore, Gangotri Vihar, organized a program for youth on the theme Harmony in Relations – The True Love. The inauguration was done by BK Seema, BK Pratima, BK Lalita and  Karnal Sethi, a well-known speaker and Social worker; Purushottam Gupta, Regional Manager of RSS, and famous youth singer Lavesh Jain. Many young personalities of the city and young people participated in this program.

Making relationships is an art but keeping them is worship,” said BK Pratina. Senior Rajyoga teacher BK Pratima explained that to bring harmony in relations, one must accept defeat. It is not losing but becoming a winner for all. Never start the day with oh! but with a Vibrant wow!! She added communication is the lifeline of all relationships. It should never stop. When moral values are used in day-to-day actions, they turn into power.

Center-in-charge, BK Seema, shared information of four activities to be conducted during the month of February on the theme love for a new peaceful world:

1. Self-love – Take care of oneself

2. Love for others – gratitude, and forgiveness for them

3. Love for nature – Be nature friendly

4. Love for God – Writing Him a letter!

She further added, when we love and respect ourselves only then we can give them to others. If we give positive affirmations every morning, life will change for the better. Through Rajayoga meditation, she guided everyone in experiencing God’s Love.

Brahma Kumaris Rajyoga meditation changed my dejected life altogether, exclaimed BK Kamal. Sharing his experience, he added, Rajayoga meditation teaches us to forge a loving relationship with God which gives us the power we need to get rid of our bad sanskaras (traits or habits).

BK Pari presented a beautiful dance and BK Lavesh delighted the audience with his emotional song full of love for God. BK Lalita was the anchor and BK Rahul led the audience in a pledge. Kamal Sethi shared famous quotes by well-known authors.

Purushotam Gupta spoke to the youth about the importance of Indian culture and inspired them to follow its traditions!

News in Hindi:

ब्रह्मा कुमारीज गंगोत्री विहार इंदौर ….

ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाव द्वारा *युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस* राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 2021 के अंतर्गत फरवरी माह की थीम *स्नेह* पर 14 फरवरी  वैलेंटाइन डे पर ब्रह्माकुमारीज इंदौर गंगोत्री विहार द्वारा युवाओं के लिए  *हारमनी इन  रिलेशंस – द ट्रू लव* विषय पर  कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसका उद्घाटन ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी, ब्रह्मा कुमारी ललिता दीदी तथा माननीय कमल सेठी जी  प्रखर प्रवक्ता एवं समाजसेवी, माननीय पुरुषोत्तम गुप्ता जी आर एस एस के क्षेत्रीय प्रमुख और प्रसिद्ध युवा गायक लवेश जैन जी द्वारा किया गया ,जिसमें शहर के अनेक युवा पदाधिकारी और युवाओं ने भाग लिया।
*संबंध बनाना एक कला है लेकिन उसे निभाना एक साधना है।* – ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी  
 वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी ने अपने वक्तव्य में बताया कि हारमनी इन रिलेशन के लिए हार मान ली तो रिश्तो मे हारमनी हो जाएगी ,अपनों के लिए हारना, हारना नहीं लेकिन सदा के लिए जीतना है। हर सुबह की शुरुआत हाय हाय से नहीं बल्कि वाह वाह से करें ।आपने बताया कि कम्युनिकेशन रिश्तो की लाइफ लाइन है इसे कभी बंद ना होने दें।
     
*जब हम मूल्य को कर्मो में लाते हैं तो वह शक्ति बन जाती है।*- ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी
सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने वैश्विक शांति एवं प्यार भरी दुनिया के नव निर्माण के लिए  फरवरी माह की थीम स्नेह पर   चार गति विधियां  बताई- 1.स्वमं के लिए प्यार  अर्थात अपने आप का ख्याल रखें। 2.लोगों के लिए प्यार अर्थात उन्हें धन्यवाद दे, क्षमा करें। 3.प्रकृति के लिए प्यार अर्थात प्रकृति के साथ चलें। 4.ईश्वर के प्रति प्यार तो ईश्वर को पत्र लिखें। जब हम स्वयं को प्यार और सम्मान देंगे तो दूसरे भी हमें प्यार और सम्मान देंगे ,दीदी ने आगे बताते हुए कहा कि रोज सुबह हम अपने को सकारात्मक सुझाव दें तो हमारा जीवन बदल जाएगा।
 दीदी ने सभी को राजयोग द्वारा परमात्मा प्रेम की अनुभूति कराई।
     
*ब्रह्माकुमारिज का राजयोग मेडिटेशन बना मेरे हताश जीवन के कायाकल्प का आधार*- ब्रह्माकुमार कमल भाई
कमल भाई ने अपने जीवन परिवर्तन का अनुभव सुनाते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी का राजयोग मेडिटेशन हमें ईश्वर से प्रेम पूर्ण संबंध जोड़ना सिखाता है जिससे हमारे बुरे संस्कारों का परिवर्तन करना आसान हो जाता है।
कुमारी परी ने सुंदर डांस प्रस्तुत किया, और भ्राता लवेश जैन जी ने अपने ईश्वरीय प्रेम से भरपुर गीत से सभी को सराबोर किया।

ओजस्वी वाणी की धनी ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी ने मंच संचालन किया और  ब्रह्माकुमार राहुल भाई ने प्रतिज्ञा कराई। कमल सेठीजी ने महापुरुषों द्वारा प्रेम पर दिए गए सन्देश से सभी श्रोताओ को अवगत कराया।माननीय पुरुषोत्तम गुप्ता जी ने युवाओं को भारतीय संस्कृति के महत्व को बताया और उसे अपनाने का आग्रह किया।

Subscribe Newsletter