Gwalior MLA Lauds Brahma Kumaris, Inaugurates ‘Youth For Global Peace’ Project

Lashkar ( Gwalior): The Youth Wing of the Rajyoga Education and Research Foundation, in collaboration with Brahma Kumaris Gwalior, held a program called ‘Youth for Global Peace‘.  At this event, various social organizations were also felicitated who are actively working for social welfare.

Praveen Pathak, MLA from South Gwalior and Chief Guest on this occasion, praised the Brahma Kumaris saying that all the youth of the Gwalior area will benefit from this project being inaugurated by the Youth wing.  He encouraged youth to join the organization in this initiative and become an embodiment of solutions. No other platform can be better than this for youth.

BK Prahlad, Coordinator of this program, apprised the audience about the aims and objectives of the ‘Youth for Global Peac ‘ Project.  It aims to channelize the energies of the Youth towards global peace, making them capable enough to be of National service, making a group of positive youthful individuals engaged in constructive activities, making the youth part of the solution, instead of just giving them solutions.

With a beautiful candlelighting ceremony,  the ‘Youth for Global Peace’ Project was inaugurated.

BK Adarsh, Incharge of the Lashkar service center, gave everyone the Godly Message and held a peace-giving Rajayoga Meditation session.

Twenty five different social organizations were felicitated with certificates appreciating their work.

BK Dr. Gurcharan coordinated this program.  BK Prahlad gave the vote of thanks.

News in Hindi:

लश्कर ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी जयंती) के अवसर पर “विश्व शांति के लिए युवा” विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही ग्वालियर के कुछ सामाजिक संगठन जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे रहे है, उनका सम्मान भी किया गया ।

कार्यक्रम की शुभारम्भ में सभी का तिलक और फूल से स्वागत किया गया साथ ही कु. सृष्टि ने स्वागत नृत्य किया | तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक बी के प्रह्लाद भाई ने सभी को “यूथ फॉर ग्लोबल पीस” प्रोजेक्ट का लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा संचालित नए प्रोजेक्ट युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस का प्रयास है युवाओं की ऊर्जा विश्व शांति हेतु उपयोग हो, युवाओ को हर तरह से सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र के काम आ सके, सकारात्मक युवाओ का समूह बनाकर समाजोपयोगी कार्यो में जोड़ना, युवाओं को केवल समाधान देना नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बनाना है, आदि इस अभियान के उद्देश्य है । यह अभियान अभी से शरू होकर अगस्त तक चलेगा ।

 इस अवसर पर अहमदाबाद से बी के कृति दीदी जी (राष्ट्रीय सयोंजिका युवा प्रभाग), भीनमाल से  बी.के. गीता दीदी जी  (कोर कमिटी मेम्बर युवा प्रभाग) एवं सीधी से बी. के. रेखा दीदी जी (जोनल-कोऑर्डिनेटर भोपाल ज़ोन) ने वीडिओ सन्देश के माध्यम से अपनी शुभकामनायें दीं |

 कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया |

तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्वालियर दक्षिण से विधायक माननीय श्री प्रवीण पाठक जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि आज युवा प्रभाग के द्वारा जो प्रोजेक्ट ग्वालियर में शुभारम्भ किया जा रहा है इसका लाभ ग्वालियर क्षेत्र के सभी युवाओं को मिलेगा | सभी युवा संस्थान के साथ जुड़कर समाधान स्वरुप बनें इससे अच्छा युवाओं के लिए और कोई माध्यम नहीं सकता |

इसके साथ ही लश्कर ग्वालियर सेवाकेंद्र इंचार्ज बी.के. आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते सभी को परमात्मा का दिव्य संदेश दिया और सभी को शांति का अनुभव करने के लिए राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति भी कराई |

इसके पश्चात युवा प्रभाग के इस विशेष कार्यक्रम में ग्वालियर जिले में पूरी दृढ़ता से सेवारत समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्री प्रवीण पाठक, बी के आदर्श दीदी जी, डॉ. बी. के. गुरचरण भाई जी, बी. के. प्रह्लाद भाई ने सभी युवा समाजसेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह (सर्टिफिकेट) से सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की ।

कार्यक्रम में स्वर्ग सदन, दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति,  मानवता ग्रुप,  हम है ना ग्रुप, थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन, गोपाल गौ सेवा समिति, भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष, दीक्षा सेवा मंडल,  चाइल्ड लाइन,, माँ अम्बे  आत्म रक्षा एवं खेल  संस्थान, केयर एंड अवेयर फाउंडेशन, महादेव सेवा समर्पण संसथान, यूथ पॉवर केयर ब्लड डोनेशन ग्रुप, ज़ोमेटो फीडिंग इंडिया, गौरी गो सेवा समिति,  रक्तदान जीवन दान, हैप्पीनेस एंड अवेयर मिशन, रेड क्रॉस सोसायटी, दिव्य दृष्टि फाउंडेशन, फिर एक प्रयास, गरीव मजदूर पाठशाला आदि लगभग 25 समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अंत मे बी. के. प्रह्लाद भाई ने सभी से संकल्प भी कराया |

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी. के. डॉ. गुरचरण भाई ने किया तथा आभार बी. के. प्रह्लाद भाई द्वारा किया गया |

Subscribe Newsletter