Grand Yoga Day and Tree Planting Ceremony in Dombivli

Dombivli, Mumbai ( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Dombivli in Mumbai celebrated International Yoga Day and Tree Planting under the Kalpataruh Project in a grand way. The venue was 12 Battalion RPSF ground in Thakurli.

BK Shaku, In-charge of Brahma Kumaris in Dombivli; Dr. Nikhil Sasne, Music Therapist, Dance Therapist, and Flower Therapist; Rupali Saivale, Paryavaran Dakshta Mandal; Keshav Bhoyer, Trustee, Govinddevi Vidyamandir; and Surekha Joshi, Lakshmi Narayan Sanstha were present on this occasion.

Many yogasanas or postures were shown to the participants during this program to maintain physical fitness, along with musical exercises.

BK Shaku talked about the efficacy of Rajyoga in maintaining mental health and shared the technique of Sehaj Rajyoga.  She spoke about the way to develop kindness, humility, tolerance, and compassion through spiritual empowerment.  A short Rajyoga session with commentary was held by BK sister.

The assembled guests deliberated upon the ways to keep the environment healthy.  Child artists performed dances on the themes of environment protection.

Sanjay Pise, RPSF Commanding Officer, gave the Vote of Thanks and felicitated BK Shaku with a shawl and sapling.

Keshav Bhai, Trustee of Gaondevi Vidyamandir, also felicitated BK Shaku. All the assembled guests were given Kalptaruh frames and toli (consecrated food offered to the Divine).

A tree planting ceremony was held where saplings of Mango, Neem, and other trees were planted.

News in Hindi:

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं वृक्षारोपण – कल्पतरुह  प्रोजेक्ट के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम डोम्बिवली शहर के नज़दीक ठाकुर्ली में – १२ बटालियन RPSF ग्राउंड में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

आदरणीय शकु दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली सेवाकेंद्र) के साथ साथ RPSF के कमांडिंग ऑफिसर भ्राता संजय पिसेजी जिसके नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता बाउसर, भ्राता भास्करन (योगा ट्रेनर), डॉ. निखिल सासने (म्यूजिक थेरेपिस्ट, डांस थेरेपिस्ट एवं फ्लावर थेरेपिस्ट), श्रीमती रुपाली साईवाले (पर्यावरण दक्षता मंडल), शिक्षक महर्षि भ्राता केशव भोईर (ट्रस्टी – गांवदेवी विद्यामंदिर),   श्रीमती सुरेखा जोशी (श्री लक्ष्मी नारायण संस्था) उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान तन को स्वस्थ रखने के लिए विविध प्रकार के आसन कराये गए।  और म्यूजिकल एक्सरसाइज के द्वारा सभी रिफ्रेश हो गए ।आ. शकु दीदीजी ने मानसिक स्वस्थ्य के लिए राजयोग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और सहज राजयोग की विधि बताई।  साथ साथ दया , नम्रता, सहनशीलता एवं करुणा के द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण  कैसे लाया जाय इसके बारे में प्रकाश डाला।

टीचर बहन द्वारा राजयोग कॉमेंट्री से योग कराया गया।

उपस्थित अतिथिओ ने भी पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाय इसके बारे में प्रकाश डाला।  एवं पर्यावरण सुरक्षा कैसे रखी जाय वे बच्चो ने नृत्य द्वारा सभी के सामने प्रस्तुत किया।

RPSF के कमांडिंग ऑफिसर भ्राता संजय पीसे जी ने सभी का वोट ऑफ़ थैंक्स देकर अपनी भावना व्यक्त की, और आ. शकु दीदीजी का शॉल और पौधे से सम्मान किया।

शिक्षण महर्षी भ्राता केशव भाईजी ट्रस्टी (गांवदेवी विद्यामंदिर) ने आ.  शकु दीदीजी का शॉल और पौधे से सम्मान किया।

अंत में उपस्थित सभी अतिथिओ का कल्पतरुह फ्रेम के साथ टोली देकर सम्मान किया गया।  उपस्थित सभी जवानो को भी टोली और सौगात देकर कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन हुआ ।तत्पश्चात अतिथिओ द्वारा ग्राउंड में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम सम्पन हुआ जिसमे आम, चीकू, पेरू, फणस और नीम के झाड़ लगाए गए।

Subscribe Newsletter