Grand Rally on Universal Brotherhood by Brahma Kumaris, Tonk

Tonk (Rajasthan):  The Brahma Kumaris of Rajyoga Bhawan in Indra Colony, Tonk, observed the 83rd Shiva Jayanti Festival.

On this auspicious occasion Rajyogini BK Sushama from Jaipur greeted all. Delivering the Godly message, she mentioned how Supreme Father Shiva descends on this earth to inculcate divine virtues among all through the highest knowledge of Rajayoga in a bid to transform ordinary human beings into divine beings. She also said that if we consistently connect ourselves to our Supreme Father we shall be relieved from all evils. Speaking on the power of positive thoughts she said that they make us fearless, strong and successful.

Appreciating the worldwide spiritual service of the Brahma Kumaris, Jagadish Prasad SDO, Tonk, said that spirituality is the only answer to all the sufferings in this world.

BK Chandrakala, Centre-in-Charge of Brahma Kumaris in Vaishalinagar, Jaipur, informed all that we can observe true Shiva Jayanti by surrendering all our evils and weaknesses so that our life becomes a bouquet of virtues.

On this occasion a grand rally marched through the town giving the spiritual message of Universal brotherhood.

In addition to others, BJP Spokesperson Om Prakash Gupta, Tonk centre-in-Charge BK Rani, BK Poonam, BK Ritu and hundreds of Brahma Kumars and Kumaris of the district  joined the rally.

In Hindi:

रैली निकालकर दिया परमात्मा शिव अवतरण का दिव्य संदेश

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा टोंक में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में 83 वी त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव परमपिता परमात्मा शिव का झंडा पहराकर मनाया गया इस दौरान जयपुर से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी ने सभी को इस पावन पर्व की बधाइयां देते हुए कहा कि यह पर्व हम परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण के उपलक्ष में मनाते हैं वर्तमान समय परमात्मा शिव हम सभी को श्रेष्ठ ज्ञान व राजयोग के माध्यम से दिव्य गुणों से भरपूर देवी और देवता जैसा जीवन बना रहे हैं हम परमात्मा के यथार्थ स्वरूप को पहचान कर उस से अपना संबंध जोड़ें तो सर्व बुराइयों से मुक्त हो सकते हैं उन्होंने कहां की सकारात्मक सोच की शक्ति मनुष्य को निडर और मजबूत बनाती हैं जिससे हर कार्य में सफलता मिलती है सकारात्मक सोच का उन्होंने प्रैक्टिकल मैं प्रयोग करके भी दिखाया कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पधारे टॉक उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो मुझे यहां इस शुभ अवसर पर ऐसे श्रेष्ठ स्थान पर आने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान पूरे विश्व में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं यह बहुत अच्छा कार्य हैं उन्होंने कहा कि सर्व परेशानियों कलह क्लेशो का अंत आध्यात्मिकता द्वारा ही संभव है जयपुर वैशाली नगर की प्रभारी राजयोगिनी चंद्रकला दीदी ने कहां कि आज के इस शुभ दिन पर हमें शिव परमात्मा को अपने अंदर के सभी आंकड़े धतूरे रूपी बुराई को व हर कमी कमजोरी अवगुणों को परमात्मा शिव पर अर्पित कर सच्ची शिवजयंती मनानी है और श्रेष्ठ गुण धारण कर जीवन को गुणों का गुलदस्ता बनाना है कार्यक्रम में एक महारैली निकाली गई जो राजयोग भवन यज्ञ के बालाजी से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार बड़ा कुआं पांच बत्ती व घंटाघर होते हुए जोशीयो के मोहल्ले में स्थित प्रभु उपहार भवन पर पहुंची रैली के माध्यम से शहर को एकता भाईचारा सहयोग सद्भावना का संदेश दियां इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने किस संस्थान का मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान में जहां से संस्थान विश्व के एक सौ तीस देशों बीस प्रभागो के माध्यम से जन जन का जीवन श्रेष्ठ बनाने का कार्य कर रही हैं कार्यक्रम के अंत में सबको परमात्मा प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर टॉक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी पूनम दीदी ऋतु दीदी जिला खेमचंद आहूजा व संस्थान से जुड़े सैकड़ों भाई बहन मौजूद थे

Subscribe Newsletter