Grand Procession by Brahma Kumaris Purur

Purur ( Chhattisgarh ): To mark the auspicious occasion of the 85th Maha Shivratri, the flag-hoisting ceremony and grand procession were held by the Brahma Kumaris World Spiritual University in Purur.

Sukirti Yadav, Village Head, Purur; TR Nagavanshi, Rajpuriha, Principal of Higher Secondary School, Purur; Kirtan Mala; BK Sarita, Incharge of Brahma Kumaris in Dhamtari; Former Village Head Mithlesh Gwalendra and Shashi attended the program as the chief guest.

The procession was carried out very peacefully by BK Brothers and Sisters. It included a beautifully decorated tableau representing Jyotirling ( symbol of Supreme Light God Shiva ) and Nandi (buffalo). The special attractions of the tableau were also the artists dressed as Shri Lakshmi, Shri Narayan, and Mother India.

In a very peaceful manner, all the participants conveyed the message that the Kali Yuga ( Iron-Age ) is about to come to an end and soon there will be Satya Yuga ( Golden Age or Heaven ) on this earth. To bring the New World Heaven on the earth, we have to remember the Jyotirling Supreme Light God Shiva.

After the procession, all the guests shared their valuable thoughts. Inspiring the villagers to listen to the Godly Knowledge daily, BK Sarita said, “God Shiva Himself has descended on the earth to transform this world to Heaven and we all should become a part of His task; this is celebrating Maha Shivratri in a true sense.”

In the end, BK Karuna thanked everyone for their participation and holy food was offered to all.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पुरूर द्वारा महा शिवरात्रि के उपलक्ष में ध्वजारोहण एवम् शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथिगण के रूप में उपस्थित थे सुकीर्ति यादव ,सरपंच ग्राम पुरूर, टी आर नागवंशी सेवानिवृत्त टी आई,राजपुरिहा जी प्रिंसिपल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरूर,कीर्तन माला ग्राम पटेल,मिथलेश ग्वालेंद्र पूर्व सरपंच,शशि बहन पूर्व सरपंच,ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी।
सर्व प्रथम ब्रह्मा कुमारी से जुड़े भाई बहनों द्वारा बहुत ही शांति के साथ शोभायात्रा निकाली गई।जिसमे बहुत सुंदर झांकी सजाई गई थी जिसने निराकार ज्योतिर्लिंग शिव तथा नंदी थे।सिंहासन पर विराजमान थे भविष्य महाराजन श्री नारायण और महारानी श्री लक्ष्मी। साथ ही भारत माता खड़ी थी । अपने मौन स्वरूप से दिल की भा वना से सबको ये संदेश दे रही थी बहुत जल्दी कलयुग जाने वाला है सतयुग आने वाला है।वर्तमान चल रही महामारी हमे सचेत करने आई है। उस नई दुनिया में जाने के लिए  हमे ज्योतिर्लिंग निराकार परमात्मा शिव को याद करना है।
शोभा यात्रा के बाद मंचीय प्रोग्राम में सभी अतिथियों ने बहुत सुंदर उद्बोधन दिया। ग्राम वासियों को परमात्मा का ज्ञान प्रतिदिन सुनने के लिए प्रेरित किया।
सरिता दीदी ने कहा ये भारत फिर से सोने की चिड़िया बनेगा।भगवान शिव इस धरा को स्वर्ग बनाने आए है।हमे भी इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनना है।सच्ची अर्थ में शिवरात्रि मनाना है।
अंत में ब्रह्मा कुमारी करुणा बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।और सभी ने परमात्मा की याद में बना ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

 

Subscribe Newsletter