Grand Children Day Celebration by Brahma Kumaris Mathura

  • Inter-school competitions organized on Children’s Day in Brahma Kumaris
  • Google Guru (Guru Upadhyay) encouraged the children
  • Regional MLA Meghshyam Singh was the chief guest.
  • Children of 15 schools including KV, Mount Hill participated
  • Service center in-charge BK Krishna taught children the tricks of concentration

Mathura ( Uttar Pradesh ): On the occasion of Children’s Day, inter-school competitions were successfully organized by Refinery Nagar Mathura, the local service center of Brahma Kumaris.

On the occasion of Children’s Day, Guru Upadhyay, popularly known as Google Guru, surprised the children by telling them the answers to the most difficult questions of history, geography, space science etc.

In the course of inter-school competitions, the children gave lectures on the subject of “India of my dreams” and gave a mesmerizing presentation of patriotic songs.

Local MLA Thakur Meghshyam Singh honoured all the participants by giving them certificates and trophies and medals to the winners.

BK Krishna told the children the important formulas to increase their concentration through Rajyoga. The judges of the competitions were Chandra Pratap Sikarwar, Bureau chief of MEDLA and Khushbu Soni, a renowned personality of the art world. Stage management was done by senior manager in Indian Oil Corporation BK Alok and vote of thanks was given by BK Manoj. KV Refinery Nagar, Mount Hill Academy, Rishikul International, UK Public School, Shri Krishna Inter College, Shin Chen Public School, BBR International, Kanha Makhan etc. School children participated.

News In Hindi

  • ब्रह्माकुमारी संस्था में बाल दिवस पर आयोजित हुई अंतर विद्यालय प्रतिस्पर्धायें
  • गूगल गुरु ( गुरु उपाध्याय )ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन
  • क्षेत्रीय विधायक ठा. मेघश्याम सिंह  रहे मुख्य अतिथि
  • के वी, माउंट हिल समेत 15 विद्यालयों के बच्चों ने की सहभागिता
  • सेवा केंद्र प्रभारी बी के कृष्णा बहन ने बच्चों को सिखाएं एकाग्रता के गुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रिफायनरी नगर मथुरा द्वारा  बाल दिवस के अवसर पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया . इन आयोजनों मे बच्चों ने अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया.

बाल दिवस के अवसर पर पूरे देश में अपनी मेमोरी पावर का लोहा मनवा चुके ब्रज की शान गूगल गुरु के नाम से विख्यात मात्र छः साल के गुरु उपाध्याय ने बच्चों को इतिहास, भूगोल, स्पेस साइंस आदि के कठिनतम प्रश्नों के उत्तर बता कर अचंभित कर दिया.गुरु के पिता श्री अरविन्द उपाध्याय ने बताया कि गुरु मे सीखने और जानने की विशेष उत्सुकता रहती है, उसी तरह जीवन मे सफल होने के लिए,सभी मे सीखने की प्रबल इच्छा का होना अनिवार्य है.

अंतर विद्यालय प्रतिस्पर्धा ओं के क्रम में मेरे सपनों का भारत विषय पर प्रतिभागी विद्यालयों के बच्चों ने व्याख्यान दिए तथा देशभक्ति के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी.
स्थानीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और विजेताओं को ट्राफी और मेडल देकर   सम्मानित किया.

सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने बच्चों को राजयोग द्वारा अपनी एकाग्रता बढ़ाने के महत्वपूर्ण सूत्र बताये .प्रतियोगिताओं मे जज की भूमिका मे डी ल ए के ब्यूरो चीफ श्री चंद्र प्रताप सिकरवार और कला जगत की प्रसिद्ध हस्ती खुशबू सोनी रही.मंच संचालन इंडियन ऑइल कारपोरेशन मे सीनियर मैनेजर बी के आलोक और धन्यवाद ज्ञापन बी के मनोज ने दिया.

आयोजन मे के वी रिफाइनरी नगर, के वी बाद, माउंट हिल अकादमी, ऋषिकुल इंटरनेशनल, यू के पब्लिक स्कूल, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, शिन चेन पब्लिक स्कूल, बी बी र इंटरनेशनल, कान्हा माखन आदि विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की.

Subscribe Newsletter